Sunday, January 31, 2021

नाबालिक को प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण कर गुजरात ले गया आरोपी, पुलिस ने पकड़ा | Breaking

संवाददाता : आर स्टिफन

पलारी बलौदाबाजार - पलारी पुलिस की एक और सफलता

पलारी क्षेत्र की नाबालिक को बिहार का आरोपी प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण कर गुजरात ले गया था जिसे आरोपी के कब्जे से छुड़ाया गया ।

थाना पलारी क्षेत्र के प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की दिनांक 26.12.2020 से गुमशुदा हो गई है कि थाना में गुम ईं क्र. 86/20 कायम कर लड़की के नाबालिक होने से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने की आशंका पर अपराध क्र 483/20 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर अपहृता की लगातार पता तलाश किया जा रहा था, मुखबीरों एवं गवाहों से पुछताछ के आधार पर सायबर सेल बलौदाबाजार से अपहृता के मोबाईल नंबर की काल डिटेल निकाला गया, जिसकी लोकेशन गुजरात के ग्राम सोलसुम्बा कृष्णा नगर थाना उमरगांव जिला बल्साड़ होना पता चला, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय आई के एलेसेला,अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, उप पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल से चर्चा कर दिगर प्रांत (गुजरात) जाने की अनुमति प्राप्त कर, थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक सी.आर. चंद्रा के निर्देशन में टीम बनाकर सउनि देवनाथ वर्मा, आरक्षक पप्पू पनागर, महिला आरक्षक लीला साहू को अपहृता के परिजनों के साथ गुजरात रवाना किया गया, उक्त् टीम द्वारा बड़ी चालाकी एवं तत्परता दिखाते हुए प्राप्त लोकेशन में दबिस देकर, अपहृता को सुनील कुमार मण्डल् पिता राम प्रकाश मंडल के कब्जे से बरामद कर अपहृता एवं आरोपी को थाना पलारी लाया गया । अपहृता से पुछताछ करने पर बताई कि आरोपी सुनील मंडल से फेसबुक में पहचान हुई थी, उनके द्वारा मुझे शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर अपने साथ गुजरात ले गया था जहॉ पर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया है, ममाले में धारा 366,376 भादवि 4,6 पाक्सों एक्ट जोडी जाकर आरोपी सुनील कुमार मंडल को आज  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय बलौदाबाजार पेश किया जायेगा । छानबीन से पता चला कि आरोपी सुनिल कुमार मंडल बिहार राज्य के ग्राम बलीराजपुर थाना बाबुगड़ी जिला मधुबनी का निवासी है जो किराये के मकान में गुजरात में रहता था ।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सी.आर. चंद्रा थाना प्रभारी पलारी, सहा उप निरीक्षक देवनाथ वर्मा, आरक्षक पप्पू पनागर, महिला आरक्षक लीला साहू का विशेष योगदान रहा है।

आज पहली बार पेश होगा पेपरलेस बजट | Big News

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

नई दिल्ली -- वित्तमंत्री  निर्मला सीतारमण आज वित्तमंत्री के रूप में संसद के पटल पर वित्त वर्ष 2021-22 का अपना तीसरा केंद्रीय बजट पेश करेंगी। संसद के बजट सत्र के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा। हर साल एक फरवरी को पेश किये जाने वाले बजट पर देश भर की निगाहें लगी होती हैं। इससे देश की इकोनॉमी की सूरत और आने वाले समय में सरकार की संभावित कार्ययोजना की जानकारी मिलती है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों की नजर केंद्रीय बजट पर होती है। आज का दिन इसलिये सबसे अहम है कि कोरोना महामारी और कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच इस बार का बजट सत्र बहुत ही अहम होगा , क्योंकि विपक्षी दल तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार का बजट कुछ खास नहीं होगा क्योंकि सरकार अर्थव्यवस्था से जुड़े तमाम ऐलान कोरोना काल में पहले ही कर चुकी है। उद्योग जगत को राहत देने की बात हो या फिर किसानों के लिये बड़े ऐलान, सरकार अपना पिटारा पहले ही खोल चुकी है। अब देखना होगा कि वित्त मंत्री के बजट के पिटारे में आम आदमी के लिये और क्या राहत मिलेगी ? इस साल पहली बार यह बजट पेपरलेस होगा। माना जा रहा है कि कोरोना की मार झेल रहे लोगों को बजट में राहत मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों के लिये टैक्स में कटौती हो सकती है। कारोबारियों के लिये भी राहतों का ऐलान हो सकता है। कुछ चीजें महंगी भी हो सकती हैं और कुछ सामानों पर कर घटाया जा सकता है। सरकार कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क में कटौती कर सकती है।


मोदी सरकार ने बदली बजट तारीख


मोदी सरकार ने पहले से चली आ रही फरवरी के आखिरी कार्यदिवस को बजट पेश करने की परंपरा को समाप्त कर दिया। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में तत्कालीन वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पहली बार एक फरवरी 2017 को बजट पेश कर नई परंपरा की शुरुआत की थी। बजट फरवरी की शुरुआत में पेश करने का फायदा यह हुआ कि संसद से बजट नया वित्त वर्ष शुरू होने से पहले ही पारित हो जाता है। जिससे मंत्रालय-विभागों को नये वित्त वर्ष की शुरुआत से ही बजट आवंटन हो जाता है। पहले जब फरवरी आखिर में बजट पेश होता था, तब मई तक इसे संसद की मंजूरी मिलती थी। ऐसे में मंत्रालयों का वास्तविक कामकाज अगस्त-सितंबर से ही शुरू हो पाता था। आज से कुछ बदलाव भी किये जा रहे हैं जिससे लोगों की जिंदगी के साथ साथ उनकी जेबों पर भी प्रभाव  पड़ सकता है। 


पीएनबी ने बदला नियम


पंजाब नेशनल बैंक ने खाताधारकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिये एक बड़ा कदम उठाया है। आज से पीएनबी ग्राहक नॉन-ईएमवी एटीएम मशीनों से लेन-देन नहीं कर पायेंगे। यानि आप नॉन-ईएमवी मशीनों से पैसों की निकासी नहीं कर पायेंगे। हाल ही में बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी थी। पंजाब नेशनल बैंक का ये कदम कितना प्रभावी साबित होता है ये देखना दिलचस्प रहेगा।


एलपीजी के दाम में बदलाव


तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। हर राज्य में टैकक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है। एक फरवरी यानि आज से अगले महीने के दामों का ऐलान होगा। बता दें कि गैस सिलेंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत में अंतर्राष्ट्रीय आधार पर बदलाव किया जाता है। मौजूदा समय में दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये है।


ईकैटरिंग की फिर शुरुआत


कोरोना वायरस की वजह से पिछले करीब 10 महीनों से भारतीय रेलवे ने अपनी ई-कैटरिंग सेवा को बंद किया हुआ था, जिसे आज से फिर से शुरू किया जा रहा है। भारतीय रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था- एक फरवरी से भारतीय रेलवे ई-कैटरिंग सेवा को फिर से शुरू कर रहा है। हालांकि, शुरुआत में ये सुविधा चुनिंदा स्टेशनों पर ही मिलेगी।


एयर इंडिया की नयी शुरुआत


एयर इंडिया और इयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा की है। एयर इंडिया एक्सप्रेस फरवरी से 27 मार्च के दौरान त्रिची और सिंगापुर के बीच रोजाना उड़ान भरेगी। इसके रूट में और भी कनेक्शन होंगे, जैसे कुवैत से लेकर विजयवाड़ा, हैदराबाद, मंगलोर, कोझिकोड, कुन्नूर और कोच्चि। इन नई उड़ानों से बहुत सारे लोगों को फायदा मिलेगा।

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस हुई सक्रिय, नर्मदे धर्मशाला में हुई कांग्रेस की दावेदारी बैठक

संवाददाता : अंशुल श्रीवास्तव

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की भारी हार के बाद आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर अब कांग्रेस सक्रिय नजर आ रही है वहीं खंडवा जिले के मूंदी नगर में आज कांग्रेस परिवेक्षक के रूप में अभिषेक सिंह बदनावर द्वारा कांग्रेस कार्यकताओं की बैठक ली गई, वहीं कांग्रेस कार्यकताओं ने परिवेक्षक अभिषेक सिंह के समक्ष अपनी बात रखीं, वहीं कार्यकताओं का कहना था कि पार्टी योग्य व्यक्ति को टिकट दे ताकि तन मन, से कार्यकर्ता पार्टी का कार्य कर सके। अभिषेक सिंह का कहना है कि पार्टी टिकिट सर्वे के आधार पर देगी। साथ ही नगर अध्यक्ष पद के साथ ही 11 पार्षद जीत कर आएंगे ।

संसार की गतिशीलता को थामे हुए ही हमें अपनी परंपरा से जुड़े रहना होगा . . . विनीता मिश्रा | Poet

सुपरिचित कवयित्री विनीता मिश्रा से राजीव कुमार झा की बातचीत . . .


 संसार की गतिशीलता को थामे हुए ही हमें अपनी परंपरा से जुड़े रहना होगा . . . विनीता मिश्रा



1. आपका कविता संग्रह ' मन की लय ' काव्य प्रेमियों के बीच प्रशंसित हुआ . कविता लेखन में जीवनानुभूतियों की सहजता और उसकी अभिव्यक्ति के बारे में बताएँ ?

सर्वप्रथम तो मेरे प्रथम कविता संग्रह" मन की लय " के संबंध में मैं सभी पाठक गणों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। जैसा कि मेरी पुस्तक का शीर्षक है मन की लय ;  इसी में छुपा है मेरे लिए कविता अर्थात अभिव्यक्ति का उद्देश्य। कविता एक ऐसा माध्यम है मेरे लिए जो अनुभूति से अभिव्यक्ति द्वारा मेरी स्वयं से भेंट करवाता है और इस संसार की अनंत द्वारा निर्धारित लय में मेरी सीमित लय के एकाकार होने का स्वरूप है।

2. आपकी कविताओं में परंपरा से लगाव के अलावा जीवन के नये भावबोध भी दृष्टिगत होते हैं . इस स्तर पर अपने कविता लेखन के सरोकारों को आप किस रूप में देखती हैं ?

जिस प्रकार एक बीज भूमि में दबने के बाद जड़  और शिखर  दोनों ओर वृद्धि करता है। मेरे लिए मनुष्य का जीवन भी इसी प्रकार है। यदि हम उसकी जड़ काट देंगे तो उसकी शिखा में कभी वृद्धि नहीं होगी और यदि शिखा काट देंगे तो जड़ों को कभी ऊर्जा प्राप्त नहीं होगी। दोनों का संबंध एक संपूर्णता का संबंध है। 
जैसा कि हम सभी जानते और मानते हैं कि सृष्टि में सबसे अपरिवर्तनशील जो है वह है उसका निरंतर परिवर्तनशील रहना। वृक्ष के ऊपरी शिखर पर जब जब एक नवपल्लव का जन्म होता है तब तब नीचे की ओर बढ़ते उसके मूल अधिक गहरे एवं अधिक पुष्ट होते हैं। यह एक सिद्धांत है और मैंने जीवन में इसी सिद्धांत को अपनाया है।संसार में आ रही नवीनता को नकार कर हम अपनी परंपराओं को जीवित नहीं रख सकते इसलिए संसार की गतिशीलता को थामे हुए ही हमें अपनी परंपरा से जुड़े रहना होगा तभी मनुष्य रूपी वृक्ष सृष्टि के लिए कल्याणकारी होगा।

3. आज के लेखन में आत्मिक प्रेरणा की कमी क्यों दिखायी देती है ? अक्सर  कविता पर चिंतन की आड़ में सस्ती बयानबाजी की प्रवृत्ति पैर पसारती दिखायी देती है ? नारी कविता लेखन को भी इसका अपवाद नहीं कहा जा सकता .इस बारे में आपके क्या विचार हैं ?

असल में किसी भी समय की कविता उस समय की जीवन शैली एवं उस व्यक्ति विशेष की जीवन शैली पर आश्रित होती है। मेरे लिए कविता मेरे ऊपर आश्रित नहीं बल्कि मैं अपनी कविता के भावों पर आश्रित हूं।
 ऐसा नहीं है कि केवल वर्तमान समय में ही कविता में एक सस्तापन आया है बल्कि हर काल में सभी प्रकार की कविताएं रची जाती रही हैं। जिस प्रकार मनुष्य की देह नश्वर है और अधिक समय तक वह संसार में अपनी उपस्थिति नहीं बना कर रख सकती परंतु आत्मा अनश्वर है। अतः दैहिक भावों पर रची गई कविताएं धीरे-धीरे लोप हो गईं और आत्मिक प्रेरणा से उपजी कविताएं आज भी लोगों के मन में बसी हुई हैं। 
जहां तक नारी एवं पुरुष रचनाकारों का भेद है मैं इसे नहीं मानती। अन्य क्षेत्रों की तरह यहां भी वैसा ही भेदभाव है जैसा समाज में अन्य क्षेत्रों में व्याप्त है।

4. आप अच्छी कविता की विशिष्टता में किन - किन बातों को रेखांकित करना चाहेंगी ?

जहां तक मेरी कविताओं का सवाल है मैं विज्ञान विषय की छात्रा रही हूं और मुझे छंदों की अधिक जानकारी नहीं है और मेरी कविताएं छंदों के नियम को पूरी तरह नहीं निभा पातीं। यह मेरी दुर्बलता भी और शक्ति भी। दुर्बलता इसलिए क्योंकि बहुत सारे लोग इसी कारण मेरी रचनाओं की आलोचना करते हैं और शक्ति इसलिए क्योंकि छंदों की दुरुहता पूरी करने के लिए मैं भावों के साथ कोई समझौता नहीं करती।
 इसके अतिरिक्त मेरा मानना है कि जैसे छंद युक्त कविता से पहले छंद मुक्त कविता रची जाती रही हैं तो सृष्टि की गतिशीलता के कारण आज फिर कविता स्वयं को छंदों के बंधन से मुक्त करके स्वच्छंद विचरण करने को लालायित है।
जहां तक मेरा अपना प्रश्न है मैं इसे भी  युगों से चले आ रहे बंधनों की परिपाटी से मुक्त होने का एक प्रतीक मानती हूं।

5.अपने प्रिय कवियों - कवयित्रियों के बारे में बताएँ ?

अपने जीवन में तो मैंने एक ही कवि पाया है और वह हैं राम भक्त गोस्वामी तुलसीदास जी।

6.तुलसी और मीरा के काव्य लेखन में अंतर और समानता को स्पष्ट कीजिए ? स्त्री स्वतंत्रता के प्रश्न कितने प्रासंगिक हैं ?

पहले समानता की बात करते हैं तो दोनों ही भक्तिमार्गी कवि हैं और अपने आराध्य के प्रेम में आकंठ डूबे हैं। उनको केंद्र में रखकर ही रचना करते हैं।
परन्तु अंतर की जहां तक बात है मीरा का प्रेम स्व तक है वे कृष्ण में संसार भूल गई है और तुलसी का प्रेम सर्व तक पहुंच गया है , वे संसार में राम ही राम देख रहे हैं। मीरा स्वयं को कृष्ण तक पहुंचा रही हैं और तुलसी राम को संसार तक पहुंचा रहे हैं।
मीरा ने स्वयं को कृष्ण में खो दिया और तुलसी ने संसार को राम से मिला दिया।

स्त्री स्वतंत्रता की बात करना ही उसकी प्रासंगिकता को सिद्ध करता है। कभी किसी ने पुरुष स्वतंत्रता की बात की है क्या? इस प्रश्न का उत्तर इस बात से ही स्त्री स्वतंत्रता की प्रासंगिकता को स्पष्ट करता है।  ये सही है कि स्थिति सुधर रही है। स्त्रियों के शिक्षा के साथ उन्हें समान अधिकार और सम्मान दोनों मिलने आरंभ हो चुके हैं। स्त्री स्वतंत्रता की बात पितृसत्तात्मक व्यवस्था में उठानी तो पड़ेगी।


हमारा टीकाकरण अभियान उल्लेखनीय -- पीएम मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये साल में पहली बार रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित किया। इसमें उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाषचन्द्र बोस के जन्मदिन को पराक्रम दिवस केतौर पर मनाने , गणतंत्र दिवस पर आयोजित शानदार परेड , आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत , मैक इन इंडिया , लालकिले पर तिरंगे की अपमान से लेकर कोरोना और अन्य क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार साझा किये। अब तक के 73 वें मन की बात कार्यक्रम के दौरान शुरुआत में उन्होंने कहा कि जब मैं ‘मन की बात’ करता हूं तो ऐसा लगता है जैसे आपके बीच, आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं। हमारी छोटी-छोटी बातें जो एक-दूसरे को कुछ सिखा जाये ,  जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव जो जी-भर के जीने की प्रेरणा बन जाये बस यही तो है ‘मन की बात’। प्रधानमंत्री ने संसद के बजट सत्र के पहले दिन महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा संसद के संयुक्त सत्र में हुये संबोधन और पद्म पुरस्कारों की की घोषणा का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ने असाधारण कार्य कर रहे लोगों को उनकी उपलब्धियां और मानवता के प्रति उनके योगदान के लिये सम्मानित किया। इस साल भी पुरस्कार पाने वालों में वे लोग शामिल हैं जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया है , अपने कामों से किसी का जीवन बदला है , देश को आगे बढ़ाया है। यानि जमीनी स्तर पर काम करने वाले अनजान चेहरों को पद्म सम्मान देने की जो परंपरा देश ने कुछ वर्ष पहले शुरू की थी , इस बार भी कायम रखी गई है। नये साल में जनवरी के महीने में मनाये गये पर्व व त्यौहारों के साथ अन्य घटनाओं व कार्यक्रमों का जिक्र करते हुये पीएम मोदी ने कहा इन सबके बीच दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रेक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा का जिक्र करते हुये कहा कि तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी भी हुआ। हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है। उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को भी करीब-करीब एक साल पूरा हो गया है। जैसे कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई एक उदाहरण बनी है, वैसे ही, अब, हमारा वैक्सीनेशन कार्यक्रम  भी दुनियां में एक मिसाल बन रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा कि सिर्फ 15 दिन में भारत अपने 30 लाख से ज्यादा कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण कर चुका है जबकि अमेरिका जैसे समृद्ध देश को इसी काम में 18 दिन लगे थे और ब्रिटेन को 36 दिन। उन्होंने कहा, जैसे कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई एक उदाहरण बनी है, वैसे ही अब हमारा टीकाकरण अभियान भी दुनियां में एक मिसाल बन रहा है। उन्होंने कहा कि हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया और इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है। पीएम ने आगे कहा कि संकट के समय में भारत, दुनियां की सेवा इसलिये कर पा रहा है, क्योंकि भारत आज दवाओं और वैक्सीन को लेकर सक्षम है, आत्मनिर्भर है। यही सोच आत्मनिर्भर भारत अभियान की भी है। केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री ने कहा, “कृषि के आधुनिकीकरण के लिये सरकार दृढ़ संकल्पित है और इसके लिये कई कदम उठाए जा रहे हैं, ये प्रयास जारी रहेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के हर हिस्से में, हर शहर, कस्बे और गांव में आजादी की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ी गई थी। भारत भूमि के हर कोने में ऐसे महान सपूतों और वीरांगनाओं ने जन्म लिया, जिन्होंने राष्ट्र के लिये अपना जीवन न्योछावर कर दिया। हैदराबाद की सब्जी मंडी का जिक्र करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं सभी देशवासियों को और खासकर के अपने युवा साथियों को आहृान करता हूं कि वो देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लिखें। अपने इलाके में स्वतंत्रता संग्राम के दौर की वीरता की गाथाओं के बारे में किताबें लिखें। हैदराबाद के बोयिनपल्ली में, एक स्थानीय सब्जी मंडी किस तरह अपने दायित्व को निभा रही है, ये पढ़कर भी मुझे बहुत अच्छा लगा। बोयिनपल्ली की सब्जी मंडी तय किया है कि बचने वाली सब्जियों को ऐसे फेंका नहीं जायेगा, इससे बिजली बनायी जायेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा से कैसे आमदनी के रास्ते भी खुलते हैं, इसका एक उदाहरण अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भी देखने को मिला। इस पहाड़ी इलाके में सदियों से ‘मोन शुगु’ नाम का एक पेपर बनाया जाता है। इसके लिये पेड़ों को नहीं काटना पड़ता है। भारतीय महिलाओं के हर क्षेत्र में रची जा रही इतिहास का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कुछ दिन पहले आपने देखा होगा कि अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु के लिये बिना रूके की कमान भारत की चार महिला पायलटों ने सम्हाली।प्रधानमंत्री ने कहा कि दस हजार किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा सफ़र तय करके ये विमान भारत पहुंची।पिछले दिनों झांसी में एक महीने तक चलने वाला स्ट्राबेरी महोत्सव शुरू हुआ। कानून की छात्रा गुरलीन ने पहले अपने घर पर और फिर अपने खेत में स्ट्राबेरी की खेती का सफल प्रयोग कर ये विश्वास जगाया है कि झांसी में भी ये हो सकता है। मन की बात में पीएम मोदी ने कहा इस वर्ष से भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष का समारोह अमृत महोत्सव शुरू करने जा रहा है। ऐसे में यह हमारे उन महानायकों से जुड़ी स्थानीय जगहों का पता लगाने का बेहतरीन समय है, जिनकी वजह से हमें आजादी मिली. मैं उन शहीदों को नमन करता हूं और उनके साहस का श्रद्धापूर्वक स्मरण करता हूं। मैं जयराम विप्लव जी को धन्यवाद देना चाहता हूं। वे, एक ऐसी घटना को देश के सामने लेकर आए, जिस पर उतनी चर्चा नहीं हो पायी जितनी होनी चाहिये थी।

पठारी में चोरों के हौसले बुलंद बीती रात ग्राम बड़ोंह से बाइक ले उड़े चोर

पठारी से सद्दाम कुरेशी की रिपोर्ट


विदिशा के नगर पठारी में बीती रात को बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। पठारी नजदीकी ग्राम बड़ोह निवासी शहजाद खान पेंटर की बाइक हौंडा लिवो mp 15 nc 8285 जो कि ग्राम बड़ोंह से चोरी हुई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर आसपास के सीसीटीवी फुटेजो को खंगाला है पठारी में चोरी की घटनाओं का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कॉपरेटिव बैंक से ₹50000 की चोरी दिनदहाड़े हुई थी ऐसा लगता है कि अपराधियों के दिल से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है ।

Saturday, January 30, 2021

नगर परिषद कर्मचारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि

संवाददाता : अंशुल श्रीवास्तव

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी  की पूण्य तिथि पर नगर परिषद के कर्मचारी माखनलाल कानूगो, अश्विन दलाल और सुधांशु गीते ने शनिवार को गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वही दूसरी और कांग्रेस के नेता अत्त्ताहुसैन मालिक, अनिल राठौर, रोहित मण्डलोई आदि  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

पेंच टाइगर रिज़र्व में फिर हुई बाघ की हुई मौत, मौत का कारण अज्ञात

लखनादौन से रिपोर्टर पूजा सोनी

गुमतरा रेंज की थुयपेठ बीट में मिला बाघ का शव

बाघ के सभी अंग सुरक्षित, एक महीने में दो बाघों की हुई मौत 

बाघों की मौत को लेकर पेंच प्रबंधन मौन

सिवनी - पेंच टाइगर रिजर्व के छिंदवाड़ा हिस्से के गुमतरा कोर एरिया के थुयेपानी बीट के कक्ष क्र. 1466 में 29 जनवरी को गश्ती के दौरान एक वयस्क नर बाघ का शव मिला है। बाघ के सभी जरूरी अंग सुरक्षित पाए गए है। अधिकारियों के मुताबिक बाघ का शव करीब 3 दिन पुराना होने की संभावना है। बाघ की मौत का कारण फिलहाल अस्पष्ट है। बाघ की मौत किस कारण से हुई है, यह फारेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद स्पष्ट हो सकेगा।


सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 1.58 बजे थुयेपानी बीट प्रभारी व श्रमिको ने एक वयस्क बाघ मृत अवस्था में गश्ती के दौरान मिला। बीट प्रभारी थुयेपानी के द्वारा तत्काल परिक्षेत्र अधिकारी गुमतरा को सूचना दी गई।


परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा तत्काल क्षेत्र संचालक एवं उप संचालक को सूचना दूरभाष पर दी गई। तत्काल सभी अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर स्निफर डॉग द्वारा मृत बाघ एवं उसके आसपास के घटनास्थल की जांच करायी गयी।


राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के एसओपी का पालन करते हुये क्षेत्र संचालक, उप संचालक, सहायक वन संरक्षक छिन्दवाड़ा क्षेत्र एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रतिनिधि विक्रांत वानखेड तथा रजत ठानेकर की उपस्थिति में वन्य प्राणी चिकित्सक के द्वारा शव परीक्षण किया गया। मृत बाघ के शरीर सहित समस्त अंग (नाखून, केनाईन दांत आदि) पूर्ण रूप से सुरक्षित पाये गये। शव परीक्षण के दौरान आवश्यक अवयवों को प्रयोग शाला अन्वेषण हेतु सेम्पल के रूप मे सुरक्षित कर मृत बाघ को पूर्ण रूप से जलाकर नष्ट किया गया। मृत बाघ की उम्र करीब 12 साल बताई गई है।

ज्वेलर्स गोलीकांड के पांच आरोपी गिरफ्तार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

बिलासपुर -  सकरी के सतीश्री ज्वेलर्स में हुई गोलीकांड और लूट की कोशिश में शामिल तीन लोगों को झारखंड एवं दो लोगों को बिलासपुर से यानि कुल पांच नकाबपोश आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है , वहीं एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। 

    इस मामले की खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि घटना 25 जनवरी के सकरी थाना क्षेत्र से लगे सती श्री ज्वेलर्स दुकान की है। देर शाम पांच से छ नकाबपोश बदमाश ज्वेलरी दुकान के अंदर घुसे और बंदूक के दम पर लूट करने लगे। ज्वेलरी लूटते हुये देख जब कारोबारी ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों में एक ने अपने पास रखी बंदूक से गोली चला दी। घटना से सराफा कारोबारी आलोक सोनी के हाथ में गोली लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी प्रशांत अग्रवाल सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हुये थे। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किये और तकनीकी आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। सायबर सेल और पुलिस की विशेष टीम को जाँच के दौरान पता चला की इस घटना में झारखंड के एक गिरोह का हाथ है, जिसके बाद एक टीम को झारखंड के लिये रवाना किया गया। पुलिस की टीम ने यहाँ पर कैंप कर लूट के आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही। गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश बांधेकर उर्फ बीनू पिता रूप महाजन 40 साल निवासी तालापारा बिलासपुर , राजू साव पिता कृष्णा कसेर उम्र 39 साल निवासी मरार गली मगरपारा बिलासपुर , मोहम्मद अजहर अंसारी उम्र 39 साल निवासी पुराना कब्रिस्तान करबला चौक थाना पतरातु जिला रामगढ़ झारखंड , जितेंद्र शर्मा उर्फ छोटू ठाकुर उम्र 24 साल निवासी ग्राम हेहल थाना पतरातु जिला रामगढ़ झारखंड और मोहम्मद नजीर अंसारी उम्र 22 साल निवासी रामगढ़ थाना नैसारा झारखंड शामिल है। ‌इन आरोपियों से पुलिस ने दो कट्‌टा , पांच कारतूस , वारदात में प्रयुक्त दो बाइक और कपड़े बरामद किये है। इस मामले का मास्टर माइंड एक्स आर्मी मैन है। उसी ने ही इसकी साजिश रची थी, लेकिम कामयाब नहीं हो सका। ये सभी आदतन अपराधी हैं , इन्होंने बिलासपुर के अलावा कोटा , चकरभाठा , मस्तूरी , तखतपुर , लोरमी , जांजगीर में भी अपराध करना स्वीकार किया है। इस मामले में अभी पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। इनसे कड़ी पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष पर संगठन के ही पदाधिकारी ने जड़े भ्रष्टाचार के आरोप

लखनादौन से रिपोर्टर पूजा सोनी

मामला ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों से जुड़ा

पार्टी की अंतर्कलह सड़को पर होने लगी प्रदर्शित

सिवनी - सुचिता सुशासन और अनुशासन को संगठन की रीढ़ बताने वाली भरतीय जनता पार्टी सत्ता का रसासवादन करने के साथ ही अपनी मूल अवधारणा को खोती चली जा रही है शायद यही कारण है कि संगठन के लोग सार्वजनिक रूप से अपने नेतृत्व पर उंगली उठाने लगे है ।

जिले के लखनादौन विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जोबा में निर्माण कार्यों के दौरान व्यापक भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं को लेकर ग्राम के ही एक पंच और भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा धूमा के मंडल अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष लखनादौन पर व्यापक रूप से भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप जड़ा है।

हम आपको बता दें कि ग्राम पंचायत जोबा में पुलिया. चबूतरा एवं पुलिया सह रिपटा निर्माण को लेकर ग्राम के पंच एवं भाजपा के पदाधिकारी सुखराम झारिया ने लखनादौन मंडल अध्यक्ष अरविंद सेन जो कि इसी ग्राम पंचायत से बिलॉन्ग करते हैं पर उनके संरक्षण में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार किये जाने की बात की है उन्होंने बताया कि मंडल अध्यक्ष की निगरानी में ही सारे काम होते है जिसके लिए कोई नियम कानून नही होता और एक तरह से ग्राम पंचायत को गिरवी रखने की बात भी कही।निर्माण कार्यो में लगने वाली सामग्री के विल भी मंडल अध्यक्ष के ही होते है.पंच ने आरोप लगाया कि वर्ष 2019 में स्वीकृत निर्माण की राशि का आहरण कर लिया गया था किंतु कार्य आज भी पूरे नही हुए और कुछ काम तो चालू भी नही हुए और इन सब कार्यो में मंडल अध्यक्ष का सीधा दखल है। 

तद संबंध में मंडल अध्यक्ष ने अपने ही पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार, बलात्कार, छेड़छाड़, जिलाबदल एवं अन्य आरोप लगाते हुए उसे ब्लैकमेलर बताया ।साथ ही मंडल अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत में किए गए कार्यों में यदि कोई भ्रष्टाचार हुआ है तो उसकी जांच की जाने की बात कही है ।

कुल मिलाकर यह पूरा मामला सिवनी जिले के 2 मंडल संगठनों धूमा और लखनादौन के बीच मोर्चा अध्यक्षों के आरोप-प्रत्यारोप में झूलता दिख रहा है। साथी साथ ही ग्राम पंचायत जोबा के अन्य नागरिकों ने भी मंडल अध्यक्ष अरविंद सेन पर ग्राम के सभी निर्माण कार्यों की ठेकेदारी लिए जाने की बात भी कही है।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस का मौन धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन

संवाददाता : सद्दाम क़ुरैशी

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस का मौन धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन।

विदिशा के नगर पठारी में शनिवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पठारी में मौन धरना दिया गया एवं 26 जनवरी को भारत सरकार द्वारा किसानों पर एफ आई आर के विरोध में तहसीलदार पठारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष यादवेश सिंह यादव ने बताया कि किसानों पर दोषपूर्ण तरीके से जो प्रकरण दर्ज हुए हैं सरकार उनको वापस ले।

सिरोलीपार गांव में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणजनों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

लखनादौन से रिपोर्टर पूजा सोनी

जनपद पंचायत लखनादौन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिरौली पार में विगत कई वर्षों से ग्रामीण जन पानी की समस्या से जूझ रहे हैं जिसको लेकर आज सभी ग्रामीण जनों ने लखनादौन तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम तहसीलदार भावना मलगाम को ज्ञापन सौंपा है।

दिए गए ज्ञापन में ग्राम वासियों ने बताया कि सिरोलीपार गांव में दूर दूर तक न तो कुआ है, न हैंडपंप, ओर न कोई जलाशय जिससे ग्रामीणो को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उच्चाधिकारियों से  जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की मांग की है।

आपराधिक प्रकरण के चलते सचिव पहुंचा जेल, जेल जाने के बाद भी जनपद पंचायत में सचिव पर नहीं कि निलंबन की कार्यवाही

लखनादौन से रिपोर्टर पूजा सोनी

आपराधिक प्रकरण के चलते सचिव पहुंचा जेल, जेल जाने के बाद भी जनपद पंचायत में सचिव पर नहीं कि निलंबन की कार्यवाही ।

नियम अनुसार सचिव पर होना चाहिए कारवाही ।

जनपद पंचायत लखनादौन अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरिया के सचिव पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर धूमा पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है।

जानकारी के अनुसार एक विवादित मामले में ग्राम पंचायत डूंगरिया के सचिव पर आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया गया है जिस पर माननीय न्यायालय के आदेश पर सचिव को जेल पहुंचा दिया गया है सवाल यह खड़ा होता है कि अगर सचिव जेल में है तो जनपद पंचायत में बैठे अधिकारियों ने अभी तक सचिव को निलंबित क्यों नहीं किया क्योंकि नियमानुसार आपराधिक प्रकरण में जेल जाने पर प्रथम दृष्टिया कर्मचारी को निलंबित किया जाता है।

दिनांक 16/12/2020 से दिनांक 09/01/2021 तक नगझर जेल में रहे हैं। कंचन लाल उइके (सचिव)  ग्राम पंचायत डूंगरिया तहसील लखनादौन जिला सिवनी।

 लेकिन सोचने की बात तो यह है कि विभाग ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की   या फिर कहें कि ऐसे मामलों में भी साठगाठ  हों सकतीं हैं जो कि लगभग 25 दिन जेल जाने के बाद पुनः डियूटी करने लगे। आखिर सिस्टम कैसा है ?

लखनादौन - खुर्सीपार के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका मिला

लखनादौन से रिपोर्टर पूजा सोनी


खुर्सीपार के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका मिला। मौके पर पुलिस ने पंचनामा बनाकर सिविल अस्पताल लखनादौन में शव परीक्षण हेतु पहुंचा दिया। शव किसका है, कहां का है अभी पता नहीं। जांच प्रक्रिया जा रही है। जिस किसी व्यक्ति को इसकी पहचान हो तुरंत लखनादौन थाने में सूचित करें।

Friday, January 29, 2021

महोदधि आरती का वार्षिक महोत्सव सम्पन्न

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

जगन्नाथपुरी -- पुरुषोत्तम क्षेत्र पुरी में सन्निहित महोदधि को भगवत्पाद श्रीशिवावतार शंकराचार्य महाभाग ने पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी पीठ का मान्य तीर्थ उद्घोषित किया है । उनके द्वारा उद्भासित दशनामी सन्यासियों में सागरनामा सन्यासियों को सागर और उसके तटवर्ती क्षेत्र को सुरक्षित तथा सुसंस्कृत रखने का दायित्व प्राप्त है। सिन्धु श्रीमन्नारायण का निवासस्थान है। जल जीवों का जीवन है। उक्त हेतुओं से विगत चौदह वर्षों से पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी पीठ की ओर से नित्य सायंकाल पुरी में स्वर्गद्वार के सम्मुख महोदधि आरती का कार्यक्रम आस्था और आह्लादपूर्वक विधिवत् सम्पन्न हो रहा है। पौष पूर्णिमा को राष्ट्रोत्कर्ष और विश्वकल्याण की भावना से महोदधि आरती का वार्षिक महोत्सव   श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी के श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर उपस्थित उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि समुद्र में जल है, जल में कण हैं तथा जल कण हमारे स्वरूप को व्यक्त करते हैं, भगवत्स्वरूप भी हैं। पुरी शंकराचार्य महाभाग ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि महोदधि की महत्ता आधुनिक विज्ञान भी स्वीकारता है, महोदधि का जल वर्षा के स्त्रोत है । जल में ज शब्द का तात्पर्य जन्मस्थान तथा ल का तात्पर्य लयस्थान है। सनातन सिद्धांत जोकि इस राकेट, एटम, कम्प्यूटर और मोबाइल के युग में भी दार्शनिक, वैज्ञानिक और व्यावहारिक धरातल पर  प्रासंगिक एवं सर्वोत्कृष्ट है वह विज्ञान को भी मार्गदर्शन देने में सक्षम है। विज्ञान के अनुसार पदार्थ ऊर्जा का रूप है, हमारा वेदादि शास्त्रसम्मत सिद्धांत इसके आगे की बात कहता है कि आत्मा ऊर्जा का रूप है तथा ऊर्जा का परम स्त्रोत है। पुरी शंकराचार्य जी ने वेदादि शास्त्रसम्मत राजनीति की परिभाषा को उद्घृत करते हुये कहा कि सुशिक्षित , सुसंस्कृत , सुरक्षित , सम्पन्न , सेवा परायण , स्वस्थ एवं सर्वहितप्रद व्यक्ति तथा समाज की संरचना ही विश्व स्तर पर राजनीति की परिभाषा मान्य होनी चाहिये। हमारे मठ , मन्दिर  शिक्षा , संस्कृति , रक्षा , सेवा , धर्म और मोक्ष के केन्द्र हैं, हम ऐसे भव्य भारत की कल्पना करते हैं जहाँ पर शुचिता, स्वच्छता, सुन्दरता, शील और स्नेह का सभी ओर दर्शन हो। महादधि आरती के इस वार्षिक महोत्सव में उड़ीसा के राज्यपाल , संतवृन्द , पीठपरिषद , आदित्य वाहिनी -,आनन्द वाहिनी , राष्ट्रोत्कर्ष अभियान , हिन्दू राष्ट्र संघ के सदस्य तथा जनसमुदाय उपस्थित थे।

आपने इस खाकी वर्दी का सम्मान किया, हमारी जिम्मेदारी है कि इस विश्वास को बनाकर रखेंगे - SDOP पारुल शर्मा

संवाददाता : पूजा सोनी

सामाजिक संघठनों कि सकारत्मक सोच एक पहल, प्राचीन श्री हनुमान घाट मे

समाजिक कार्यकर्ता एवं समाजिक संस्थाओ कि सयुक्त पहल पर प्राचीन श्री हनुमान धाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति द्बारा जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के कुशल मार्गदर्शन पर  कोरोना संकट काल, शहर मे अराजकता को रोकने, नशा मुक्त अभियान,विकलांग एवं अनाथ व गरीब बेटियों के जीवन उन्नयन पहल, महिला सशक्तिकरण एवं सुशासन शन्ति व्यवस्था हेतु जमीनी स्तर पर सार्थक पहल के कारण जिला पुलिस प्रशासन कि और से सिवनी अनुविभागीय अधिकारी पारुल शर्मा एवं शौर्यवीर पुरुस्कार प्राप्त कर सिवनी लौटे सिटी कोतवाली नगर निरीक्षक एम. डी .नागोतीया क आतिशबाजी एवं ढोल बाजों के साथ हुआ भव्य स्वागत-वंदन-अभिनंदन।

सिवनी-आज दिनांक 28 जनवरी दिन गुरुवार शाम 5 बजे से ऐतिहासक दलसाग़र तालाब के प्राचीन हनुमान घाट  खुले आसमा के नीचे जिला पुलिस प्रशासन क उत्कृष्ट कार्य सेवा मे अग्रणीय पहल करने पर समाजिक संस्थाओ मे मातृशक्ति संघठन,स्टेडियम ग्रुप, सरला नैयर मेमोरियल सोशल वेलफेयर सोसायटी (कुंदन तारा),  जिला शतरंज संघ, जिला मस्टर एथलेटिक्स संघ, ओम कला केन्द्र, श्री हनुमान व्यामशाला रमायण मंडल, जिला एथलेटिक्स संघ, टीम नेकी कि दीवार सिटी कोतवाली, समर्पण युवा संघठन,उड़ान, दलसाग़र पर्यावरण विकास समिति और अनेक संस्थाओ ने आज सम्मान समारोह पहुचे जिला पुलिस प्रशासन कि और से सिवनी अनुविभागीय अधिकारी पारुल शर्मा, सिटी कोतवाली नगर निरीक्षक एम. डी. नागोतीया युवा समाज सेबी अंकित मालू, वरिष्ठ पत्रकार मंजूषा कौशल, शिक्षाविद डा. वंदना तिवारी क भव्यता के साथ स्वागत किया।

 इस अवसर पर शौर्यवीर पुरस्कार प्राप्त सिवनी का नाम प्रदेश मे गोरंवित कर सिवनी लौटे सिटी कोतवाली नगर निरीक्षक एम. डी. नागोतीया क एम. एल. बी. स्कूल के सामने से समाजिक संघठनों के प्रतिनिधि ने नगर वासियो क़ि और से आतिशबाजी एवं ढोल बाजों के साथ पुष्प मालाओ के साथ अभिनंदन और तिलक वंदन कर पैदल स्वागत मार्च निकाला जो सोमवारी चौक भैरोगंज होते हुए प्राचीन श्री हनुमान घाट पहुचे।

 सभी प्रतिनिधियों ने जिला पुलिस प्रशासन के उपस्थित पुलिस अधिकारी के अतिरिक्त अन्य अतिथियों क पुष्प हारो से स्वागत किया गया वही कविता शर्मा एवं संदीप लहोरीया द्बारा प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति कि और से सु श्री पारुल शर्मा एवं एम. डी नागोतीया को श्रीफल और शाल भेट देकर उनका अभिनंदन किया गया साथ हि उपस्थित सभी समाजिक संस्थाओ ने पुलिस प्रशासन एवं कार्य सेवा निष्ठा पर संबोधन किया।

इस अवसर पर सिवनी अनुविभागीय अधिकारी पारुल शर्मा ने कहा कि आपने जो आज इस खाकी का सम्मान किया है हमारी जिमेदारी है कि इस विश्वास को बनाए रखेंगे साथ हि उन्होने कहा कि समाजिक कार्यकर्ता एवं समाजिक संस्थाए समाज क हि अंग है जो समाज कि बुराइयों को दूर करने मे मुख्य योगदान करते है।

इस अवसर पर रिमझिम शर्मा,सीमा चौहान, रुकमणी सनोडिया, पुष्पा मेहंदीदत्ता, साक्षी सोनी, श्याम रेखा कश्यप, सविता यादव, ज्योति सनोडिया, प्रगति बोरकर, सरोज बेस,जनक तिवारी, हीरा लाल कूल्हाडे, आशीष अग्रवाल आशु, फिरदौस खान, नरेंद्र कौशल,अशोक सेबलानी, दिलीप चच्चानी, लक्ष्मण गेहानी, नंद लाल आहूजा,जुगल किशोर कश्यप, नगेन्द्र कश्यप, पत्रकार अनिल दामडे, पत्रकार चेतन गांधी,पापे चौरसिया, नितिन जैन, राजेश पटेल, रघुवीर सनोडिया, पत्रकार गोपाल चौरसिया,रूपेश मिश्रा, अनिकेत मालू, सत्यबान ठाकुर, आशीष मानाठाकुर, शंकर माखिजा,लूनेस यादव,शिव यादव, ऊपेश रहदास, दीपक चंद्रवंशी, ओम सोनी, ओम प्रकाश निर्मलकर, गोपी चंद बर्ब,पूनाराम कुल्हाडे, बली राम नन्दनबार,मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम के व्यवस्थापक संजय शर्मा, सौरभ कश्यप, नवीन कश्यप, संदीप लहोरीया, गीता राम डेहेरिया, दुर्गेश शुक्ला एवं भूतपूर्व एन.सी सी कैडेट एवं समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप थे।

Thursday, January 28, 2021

बाबरिया तालाब में 30 वर्षीय भैरोगंज के युवक का मिला शव

लखनादौन से रिपोर्टर पूजा सोनी

सिवनी - नगर के नगर पालिका चौक के सामने घड़ी सुधारने का काम करने वाले युवक की बाबरिया तालाब में संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। अज्ञात मृतक की पहचान फिलहाल कपिल भांगरे उम्र 30 साल निवासी भैरोगंज के रूप में हुई है। डूंडासिवनी थाना के अंतर्गत आने वाले बबरिया तालाब में बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक की लाश को देखा गया ।


ग्रामीणों में सनसनी एवं दहशत बनी रही जिसके बाद कुछ लोगों के द्वारा इसकी सूचना डूंडासिवनी पुलिस को दिया गया। जिसके पश्चात घटनास्थल पर पहुंची डूंडासिवनी पुलिस।वही युवक की लाश को बाहर निकाला जा रहा है।

सिवनी जिले के डूंडासिवनी थाना प्रभारी ने बताया कि अभी युवक की लाश को देखने से स्पष्टतः नही कह सकते है, की यह मर्डर है, या आत्महत्या। वही बताया कि गया कि मृत युवक की चप्पल बाहर पड़ी हुई मिली है।वही पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम एवं जांच कर विवेचना करने के बाद ही मरने वाले युवक का मृत्यु कारण का खुलासा हो पायेगा।

कोरोना वैक्सीन का हुआ उल्टा असर, पीड़ा से कराह रही महिला

लखनादौन से रिपोर्टर पूजा सोनी


24 घंटे बाद भी 100 प्रतिशत में से 15 प्रतिशत मिला आराम

अभी भी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में इलाजरत महिला स्वास्थ्य कर्मी

सिवनी जिले के लखनादौन विकासखंड अंतर्गत ग्राम मढ़ी में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी अलका राउत को आदेगाव स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद  पीड़ादायक स्थिति में तेज बुखार एवं कुछ समय के लिए बोलने की क्षमता भी चली गई .ओर शरीर मे खुजली व लाल दाग उभर गए। जिसके बाद उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया .जहां स्वास्थ्य कर्मी की चिकित्सा प्रारंभ है। 24 घंटे होने के बावजूद भी अभी इस महिला स्वास्थ्य कर्मी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है।  दूरभाष में जब उनसे चर्चा हुई थी तो उन्होंने स्वीकार किया कि कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने के बाद उन्हें तकलीफ बड़ी है। इस संबंध में बीएमओ लखनादौन का कहना है कि वैक्सीन लगने के बाद कुछ लोगो को दिक्कत आती है जो समय के साथ इलाज से ठीक हो जाती है ।

चिकित्सको के अनुसार अब महिला ठीक हो रही ।

कृषि विभाग की 5 सदस्यी टीम द्वारा कीटनाशक दुकानों का मधुसूदनगढ़ निरीक्षण किया गया

संवाददाता : दिनेश धाकड़

वरिष्ठ कृषि अधिकारी बी एस तोमर के नेतृत्व में कृषि विभाग की 5 सदस्यी टीम द्वारा कीटनाशक दुकानों का मधुसूदनगढ़ निरीक्षण किया गया।

टीम द्वारा संधारित रिकॉर्ड को चेक किया गया। मैंमर्स लोधी कृषि सेवा केंद्र मधुसूदनगढ़, श्रेष्ठ बीज भंडार मक्सूदनगढ़ में प्यारेलाल डालचंद मक्सूदनगढ़, पालीवाल कृषि सेवा केंद्र मक्सूदनगढ़ का निरीक्षण कर दवाइयों के नमूने संग्रहण किए गए।

सोलह दलों द्वारा राष्ट्रपति अभिभाषण का बहिष्कार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली - कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा है कि कांग्रेस समेत 16 राजनीतिक दलों ने कल शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन संसद में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि कहा संसद में माननीय राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार करने का सबसे बड़ा कारण है कि सरकार ने किसानों की मर्ज़ी के बिना तीन कृषि बिल जबरदस्ती पास किये थे। सभी दलों की तरफ से एक संयुक्त बयान जारी कर ये बातें कही गई है। इसमें सबसे ज्यादा जोर किसान आंदोलन और कृषि कानून पर दिया गया है। महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने वाले 16 राजनीतिक दलों में कांग्रेस , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) , डीएमके , तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) , शिवसेना , समाजवादी पार्टी , आरजेडी , सीपीआई (एम) , आईजेएमएल , आरसीपी , पीडीपी , एमडीएमके , केरल कांग्रेस , एआईयूडीएफ , अकाली दल और आम आदमी पार्टी शामिल है। बताते चलें कि कल संसद सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होगा। विपक्ष का कहना है कि वो बजट सत्र में किसानों के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठायेगी। अपने संयुक्त बयान में राजनीतिक दलों ने किसान आंदोलन और नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा है। कहा है कि देश के किसान लगातार इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आधी से अधिक आबादी कृषि पर निर्भर है और केंद्र किसानों के साथ ज्यादती कर रही है। दिल्ली की सर्दी में करीब 64 दिनों से अपने अधिकार और न्याय के लिये किसान संघर्ष कर रहे हैं। वहीं इस आंदोलन में अब तक 155 किसानों की मौत हो चुकी है। दलों ने आरोप लगाया है कि इस बिल को बिना राज्यों के साथ चर्चा के लाया गया। यदि इसे वापस नहीं लिया जाता है तो ये संविधान के संघीय भावनाओं का हनन होगा।

काँग्रेस संगठन एक विचारधारा है हम सभी को मिलकर नगरीय निकाय चुनाव लड़ना व जीतना है - पर्यवेक्षक नीलू दुबे


बीनागंज - नगरी निकाय चुनाव को लेकर काँग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है और इसी तारतम्य मे नगर परिषद चाचौड़ा बीनागंज के नगरी निकाय चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के रुप में नीलू दुबे पचोर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किया गया। नगरी निकाय चुनावों को लेकर भले ही अभी कुछ समय है लेकिन चुनावों को लेकर तैयारियों का दौर तेजी से आगे बढ़ता हुआ नजर आने लगा है इसी को लेकर के शहर कांग्रेस कमेटी बीनागंज चाचौड़ा के नेतृत्व में नगर परिषद चाचौड़ा बीनागंज नगरीय निकाय चुनाव को लेकर के महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कृष्णा गार्डन बीनागंज मे किया गया। नगर परिषद चाचौड़ा बीनागंज नगरीय निकाय चुनाव पर्यवेक्षक नीलू दुबे जी बीनागंज कृष्णा गार्डन मे वार्ड पार्षद प्रत्याशियों नगर परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चयन करने के लिए बैठक लेने पहुंची। जहा महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष किरण मंडलोई सहित काँग्रेसजन ने साल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव पर्यवेक्षक नीलू दुबे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की नगरीय निकाय चुनाव अध्यक्ष पद व पार्षद पद हमारे लिए चुनौतीपूर्ण हैं इस चुनौती पर हमको खरा उतरना है काँग्रेस एक विचारधारा है आगामी कुछ दिनों बाद नगरीय निकाय के चुनाव होना है चुनावों को लेकर एकजुटता के साथ तैयारी करनी है काँग्रेस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएगी एवं कार्यकर्ता एकजुटता के साथ काम करेंगे चुनाव में टिकट उसी को मिलेगा जो कि सक्रिय होंगे ना कि उन्हें जो संगठन में समय नहीं देते हैं काँग्रेस विचारधारा के साथ हम सभी को आगे चलना है। स्वाभाविक सी बात है अध्यक्ष पद व पार्षद पद के लिए एक एक व्यक्ति को ही पार्टी का चुनाव चिन्ह टिकट स्वरूप प्रदान किया जाना है। किसी प्रकार का मतभेद व मनभेद हमारे आपसी के बीच में नहीं होना चाहिए उसका प्रभाव चुनाव परिणाम मैं देखने को मिलते है सामंजस्य के साथ में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर नगरी निकाय चुनाव लड़ना है और अध्यक्ष पद सहित अधिक से अधिक संख्या में पार्षदों को चुनाव जीत दर्ज करा कर विधायक  लक्ष्मण सिंह जी के हाथ मजबूत करना है साथ ही नगर परिषद पर कांग्रेस का परचम लहराना है। दुबे ने संबोधन उपरांत पार्षद पद के संभावित प्रत्याशियों व दावेदारों एवं अध्यक्ष पद के दावेदारों से प्रथक प्रथक कर चर्चा की जितायु उम्मीदवारों का चयन करने का कार्य किया एक सूची बनाई गयी जो की गोपनीयता के साथ प्रदेश काँग्रेस कमेटी को बन्द लिफ़ाफ़े मे भेज दी जाएगी। बैठक का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चाचौड़ा गजेंद्र चौहान ने किया इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बीनागंज प्रदीप सोनी, विधायक प्रतिनिधि कैलाश चौकसे, नारायण सिंह भील, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष किरण मंडलोई , रामबाई माली, अमिता सोनी, सीमा सैनी, विद्या बाई सूर्यवंशी, गुलाब माली, प्रदीप सिंह राजपूत, मनोज राठौर, मनमोहन शर्मा, शिवराज मीणा देदला, सर्जन सिंह शिल्पकार, गणेश सैनी सहित पार्षद व अध्यक्ष पद के दावेदार मुख्य रूप से मौजूद रहे।

राफेल विमानों का तीसरा जत्था पहुंचा भारत | Rafale

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

नई दिल्ली -- भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध के बीच भारतीय वायु सेना की फायर पावर को बढ़ाने के लिये तीन और राफेल लड़ाकू विमान बोर्डोक्स (फ्रांस) से उड़ान भरने के बाद बिना कहीं रूके सात हजार किलोमीटर से भी लम्बी उड़ान के बाद भारत पहुंच चुके हैं। ये तीनों युद्धक विमान सीधे भारतीय वायुसेना के हवाई अड्डे पर लैंड पर हुये। इन अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल मिलने से भारतीय वायुसेना की ताकत और भी अधिक बढ़ेगी। यह हवा से हवा में और हवा से जमीन पर वार कर सकता है। यानी ये लड़ाकू विमान एक साथ जमीन से आसमान तक दुश्मनों के छक्के छुड़ा सकता है।तीनों राफेल विमानों में हवा में ही ईंधन भरने की प्रक्रिया को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट (एमआरटीटी) ने अंजाम दिया। इन राफेल विमानों ने फ्रांस से भारत तक का सफर पूरा करने के दौरान लगभग 1000 किमी प्रतिघंटे की गति से उड़ान भरी। हालांकि, राफेल की अधितकम स्पीड 2222 किमी प्रति घंटा है। दूतावास ने ट्वीट किया कि इन विमानों के पायलटों की उड़ान सरल और सुरक्षित रहेगी। वायुसेना ने बताया कि सबसे पहले जत्थे में पांच , दूसरे जत्थे में तीन और अब तीसरे जत्थे में फिर तीन नये राफेल विमानों के यहां आने से अब इन विमानों की संख्या बढ़ कर 11 हो गयी है। इसके अलावा भारतीय वायुसेना के पायलटों को फ्रांस के सेंट-डिजियर एयर बेस पर बैचों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। गौरतलब है कि भारत ने फ्रांस के साथ 59000 करोड़ रूपये की लागत से 36 राफेल विमानों की खरीद के लिये एक अंतर सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। इन 36 राफेल विमानों में से 30 लड़ाकू विमान होंगे और छह प्रशिक्षण विमान। प्रशिक्षण विमानों में दो सीट होंगी और उनमें लड़ाकू विमान वाली लगभग सभी विशेषतायें होंगी। राफेल विमान , रूस से सुखोई विमानों की खरीद के बाद 23 वर्षों में लड़ाकू विमानों की भारत की पहली बड़ी खरीदी है। बता दें कि राफेल को भारत की जरूरतों के हिसाब से मॉडिफाई किया गया है। राफेल की रेंज 3,700 किलोमीटर है , यह अपने साथ चार मिसाइल ले जा सकता है। राफेल की लंबाई 15.30 मीटर और ऊंचाई 5.30 मीटर है। राफेल का विंगस्‍पैन सिर्फ 10.90 मीटर है जो इसे पहाड़ी इलाकों में उड़ने के लिये आदर्श एयरक्राफ्ट बनाता है। विमान छोटा होने से उसकी मैनुवरिंग में आसानी होती है।


 घातक हथियारों से लैस हैं राफेल

 

भारत में जो राफेल आये हैं, उनके साथ Meteor बियांड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल, MICA मल्‍टी मिशन एयर-टू-एयर मिसाइल और SCALP डीप-स्‍ट्राइक क्रूज मिसाइल्‍स लगी हैं। इससे भारतीय वायुसेना के जांबाजों को हवा और जमीन पर टारगेट्स को उड़ाने की जबर्दस्‍त क्षमता हासिल हो चुकी है। Meteor मिसाइलें नो-एस्‍केप जोन के साथ आती हैं यानि इनसे बचा नहीं जा सकता। यह फिलहाल मौजूद मीडियम रेंज की एयर-टू-एयर मिसाइलों से तीन गुना ज्‍यादा ताकतवर हैं। इस मिसाइल सिस्‍टम के साथ एक खास रॉकेट मोटर लगा है जो इसे 120 किलोमीटर की रेंज देता है।

Sunday, January 24, 2021

बेमेतरा - भ्रष्टाचार की दीमक खा रही है ग्राम बेलटूकरी को

संवाददाता : आर स्टिफन

बेमेतरा जिला विकास के नाम पर हुआ गबन भ्रष्टाचार का बड़ा कहर पूरा मामला बेमेतरा जिले के नवागढ़ , विधानसभा  क्षेत्र  के  ग्राम  बेलटूकरी है ,जहां सरपंच पति के द्वारा विकास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

हम बता दें कि वर्तमान सरपंच के पति द्वारा गांव के विकास के नाम पर कई बार अलग-अलग  कार्य के नाम से राशि तो निकाली जाती है लेकिन गांव में कोई भी कार्य अभी तक नहीं किया गया।

एक तरफ सरकार गांव के विकास के लिए करोड़ों रुपया खर्च करती है ताकि गांव का विकास हो सके कई योजनाएं  निकालती है जिससे शहरों की भांति ग्रामीण इलाकों में भी सुविधाओं का लाभ मिल सके,  गांव आगे बढ़ सके लेकिन 

 लेकिन सरपंच सचिव के मनमानी और भ्रष्टाचार के चलते ग्रामीणों को उन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता जिसके वह हकदार होती हैं,

और न ही गांव का विकास हो पाता है ,क्योंकि  जिन राशि का भुगतान गांव के विकास के लिए होना चाहिए उन  पैसों से सरपंच सचिव अपना जेब गर्म करते हैं 

कई गांव की तरह ग्राम बेलटूकरि में भी, वर्तमान सरपंच पति के द्वारा विकास के नाम पर कई बार राशि निकाली तो गई कभी मुरूम डलवाने के लिए तो कभी पाइप डलवाने के लिए लेकिन समतल करने के लिए मुरूम की जगह मिट्टी को डाल दिया गया और वहीं पानी की पाइप की जगह, छोटा सा पाइप लगा दिया गया  और 25 से ₹30 हजार का बिल बना दिया गया और भ्रष्टाचार की बात , करे तो वर्तमान सरपंच पति ने मुक्तिधाम तक को नहीं छोड़ा। 

गांव में मुक्तिधाम में मिट्टी खुदवायी  करते समय हड्डियां तक निकल गई मुरूम की जगह जमीन को समतल करने के लिए मिट्टी को पटवा दिया, कई बार  भवन के मरम्मत के लिए भी  राशि निकाली गई  लेकिन आज तक भवन का मरम्मत नहीं हुआ और विकास के नाम पर अभी तक वहां कोई भी कार्य नहीं किया गया। और राशि और  अर्हित होती रही लाखों रुपए के राशि अर्हित कर लिया गया है , ।  आखिर कब तक सरपंच सचिव अपनी मनमानी करते रहेंगे और गांव के विकास के नाम पर अपनी जेब गर्म करते रहेंगे।

सृष्टि गोस्वामी बनीं एक दिन के लिये उत्तराखण्ड सीएम

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

देहरादून --उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बालिका दिवस के अवसर पर प्रदेश में बालिका विकास की पहल को मजबूत बनाने के लिये देहरादून में आयोजित होने वाली बाल विधानसभा में सृष्टि गोस्वामी को एक दिन की मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा।विधानसभा भवन में राज्य के प्रोटोकल मंत्री धन सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री के तौर पर सृष्टि करीब दर्जन भर विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।इसके साथ ही सभी नामित विभाग के अधिकारी सृष्टि के सामने पांच पांच मिनट अपने विभागों का प्रजेंटेशन दिये। प्रजेंटेशन देखने के बाद बतौर मुख्यमंत्री सृष्टि तमाम योजनाओं की समीक्षा करते हुये उन पर अपना सुझाव भी दी। विभागों की समीक्षा करते हुते सृष्टि बालिकाओं से जुड़े मुद्दों पर अधिक ध्यान दी। यह बाल विधानसभा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर  विधानसभा के कक्ष क्रमांक 120 में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अफसरों के मौजूद रहने हेतु उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मुख्य सचिव को पहले ही पत्र लिख दिया था। देश में प्राय: पहली बार होने ऐसा हुआ जब सीएम के रहते कोई और एक दिन लिये प्रदेश का मुख्यमंत्री बना।उत्तराखंड सरकार ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर इस पहल के जरिये बालिका सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। एक दिन के लिये मुख्यमंत्री चुने जाने पर उन्होंने उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद भी दिया। इस कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता डोबरा-चांठी पुल, पर्यटन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होम स्टे योजना, उरेडा निदेशक सोलर विकास कार्य, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता सूर्यधार झील निर्माण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक पोषण अभियान व आंगनबाड़ी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण महानिदेशक अटल आयुष्मान योजना , 108 एंबुलेंस, माध्यमिक शिक्षा के निदेशक अटल आदर्श विद्यालय, राजधानी सामान्य प्रशासन सचिव गैरसैंण के विकास कार्यों, ग्राम्य विकास विभाग के निदेशक ग्राम्य विकास की योजनाओं, डीएम देहरादून स्मार्ट सिटी, उद्योग विभाग के आयुक्त पर्यटन एवं उद्योग व डीजीपी पुलिस के अभियानों पर पांच-पांच मिनट का प्रजेंटेशन दिये।

गौरतलब है कि सृष्टि गोस्वामी वर्तमान में उत्तराखंड की बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री हैं। वे हरिद्वार जिले के बहादुराबाद ब्लाक के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं। सृष्टि के एक दिन की सीएम बनते ही इस गांव का नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया। उनके पिता प्रवीण पुरी किराना दुकान चलाते हैं और मां सुधा गोस्वामी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है वहीं उनका छोटा भाई श्रेष्ठ पुरी कक्षा ग्यारहवीं का छात्र है। सृष्टि बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में बीएससी एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर की स्टूडेंट हैं। पिछले दिनों उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई कार्यक्रमों में भाग लिया था। ये मई 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायक भी चुनी जा चुकी हैं। वर्ष 2019 में सृष्टि गर्ल्स इंटरनेशनल लीडरशिप के लिये थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। सृष्टि पिछले दो साल से ‘आरंभ’ नामक योजना चला रही हैं। इसमें क्षेत्र के गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिये प्रेरित करने के साथ मुफ्त में किताबें भी मुहैया कराती हैं। दर्जन भर विभागों की समीक्षा बैठक के बाद सृष्टि बालिका निकेतन की निरीक्षण की , यहीं बालिकाओं के साथ दोपहर का भोजन करने के पश्चात हरिद्वार के लिये प्रस्थान की।

Saturday, January 23, 2021

प्लास्टिक तिरंगे के प्रयोग पर गृह मंत्रालय की एडवाइजरी | Breaking News

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

नई दिल्ली-  गणतंत्र दिवस में इस बार प्लास्टिक के झंडे के प्रयोग पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने प्रतिबंध लगाते हुये एडवाइजरी जारी किया है। जारी एडवाइजरी में उन्होंने कहा कि कागज व कपड़ो के बने झंडों का इस्तेमाल करे। इसके साथ ही उन्होंने  राज्य सरकार व जिला प्रशासन को निर्देश जारी करते हुये कहा है कि कपड़ों व कागज से बने झंडों के इस्तेमाल के बारे में समाज में जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने और ध्वज की गरिमा बनाये रखने के लिये निजी रूप से उन्हें डिस्पोज के लिये प्रेरित करने को कहा है। एडवाइजरी में खासतौर पर आम जानता से अपील की गई है कि वे प्लास्टिक से बने झंडे का प्रयोग ना करें। साथ ही सरकार व प्रशासन को फ्लैग कोड ऑफ इंडिया का सम्मान करते हुये उसके नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने का निर्देश भी दिया गया है। महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों के अवसरों पर कागज के झंडे के स्थान पर प्लास्टिक से बने राष्ट्रीय झंडे का इस्तेमाल किया जा रहा है। चूकि प्लास्टिक से बने झंडे बायोडिग्रेडेबल नहीं होते हैं, इसलिये ये लंबे समय तक खत्म नहीं होते हैं। वहीं प्लास्टिक से बने राष्ट्रीय ध्वज को गरिमा के साथ डिस्पोज करना एक समस्या है। गणतंत्र दिवस हो या स्वतंत्रता दिवस। इन सभी मौके पर प्लास्टिक के झंडे काफी मात्रा में प्रयोग किये जाते है। यहां तक की प्रयोग के बाद उसे सड़कों पर भी फेंक दिया जाता हैं। जिससे एक ओर तिरंगे का भी अपमान होता है तो वहीं दूसरी ओर प्लास्टिक से बने झंडे के बायोडिग्रेडेबल नहीं होने के कारण डिस्पोज नहीं किया जा पाता है। जिससे पर्यावरण को भी नुकसान होता है। भारतीय ध्वज संहिता, 2002 के प्रावधानों के तहत जनता द्वारा केवल कागज के झंडे का उपयोग किया जाए और झंडे को जमीन पर फेंका ना जाये। साथ ही द प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट, 1971 की धारा 02 के अनुसार जो कोई भी सार्वजनिक स्थान पर तिरंगे का अपमान करता पाया गया तो उसे 03 साल तक के लिये जेल और भारी जुर्माना भी लग सकता है। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि तिरंगे का अपमान किया तो कार्रवाई भी तय है , इसलिये सभी इसका सम्मान करें।

भगवन्नाम ही मोक्ष का साधन है--हरिकृष्ण महाराज

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

बलौदाबाजार - भगवान की शरण में रहने वाले विरले भक्तों के पाप श्री भगवान के नामोच्चारण से ऐसे नष्ट हो जाते हैं जैसे सूर्य उदय होने पर कोहरा नष्ट हो जाता है। जिन्होंने अपने भगवद गुण अनुरागी मन मधुकर को भगवान श्री कृष्ण के चरणारविन्द में मकरन्द का एक बार पान करा दिया; उन्होंने सारे प्रायश्चित कर लिये। वे स्वप्न में भी यमराज और उनके पाशधारी दूतों को नहीं देखते। ईश्वर का मार्ग ही मोक्ष का मार्ग है। भगवान का नाम लेने से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। हमें अंततः ईश्वर के ही पास जाना है इसलिेये हमें तय करना होगा कि यमदूत हमें रस्सियों में बांधकर घसीटते हुये ले जायें या हमें सम्मान के साथ प्रभु शरण प्राप्त हो। 

उक्त बातें बलौदाबाजार में स्व० चतुरसिंह वर्मा के स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन पं० श्री हरिकृष्ण महाराज जी ने अपने मुखारविंद से अजामिल मोक्ष कथा का श्रवण पान कराते हुते कही। इस कथा के उपाचार्य पं० श्री शुभम कृष्ण जी महाराज और मुख्य यजमान दिनेश्वरी हीरेन्द्र कुमार वर्मा हैं। इस कथा के सहप्रायोजक मासिक पत्रिका अस्मिता और स्वाभिमान परिवार है। दुष्ट एवं दुराचारी होने के बाबजूद संतों की एक दिन की संगत से अजामिल को मोक्ष मिलने की कथा को विस्तार से बताते हुते महाराज श्री ने कहा अजामिल एक धर्मपरायण , गुणी समझदार और विष्णुभक्त था। माता-पिता के आज्ञाकारी पुत्र ने किशोरावास्था तक वेद-शास्त्रों का विधिवत अध्ययन कर लिया। युवावस्था में प्रवेश करते ही एक दिन उसके साथ ऐसी घटना घटी कि उसका पूरा जीवन परिवर्तित हो गया। पिता के आदेश पर आजामिल एक दिन पूजा के लिये वन से उत्तम फल और फूल लेकर लौट रहा था. रास्ते में उसे एक बाग में भील के साथ सुंदर युवती दिखी। उसके रूपजाल में फंसा अजामिल अपने संस्कार तक भूल गया और उसने युवती से गंधर्व विवाह कर लिया। स्त्री की जरूरतें पूरी करने के लिये अजामिल चोरी, डकैती, लूटपाट करता. मदिरापान और जुये की लत पड़ गई थी। उसे बुरे कर्मों में ही संतुष्टि मिलने लगी. उस स्त्री से अजामिल को नौ पुत्र संताने हुईं और दसवीं बार उसकी पत्नी गर्भवती हुई। संयोगवश एक दिन कुछ सन्तों का समूह उसी जगह ठहरे और उन्होंने वहां से जाते समय अजामिल से अपनी संतान का नाम नारायण रखने को कहा। अजामिल को दसवीं संतान के रूप में एक पुत्र हुआ। संतों के कहने पर अजामिल की स्त्री ने उसका नाम ‘नारायण’ रख दिया। अजामिल स्त्री और अपने पुत्र के मोह जाल में जकड़ा रहा , हर समय उनको पुकारते रहता था। जब उनका मृत्यु समीप आया , भयानक यमदूत उसे लेने आये तो भी वह भय से व्याकुल नारायण! नारायण! पुकारने लगा। भगवान का नाम सुनते ही विष्णु के पार्षद तत्काल वहां पहुंचे , यमदूतों ने जिस रस्सी से अजामिल को बांधा था, पार्षदों ने उसे तोड़ डाला। यमदूतों के पूछने पर पार्षदों ने कहा कि नारायण नाम के प्रभाव से यह श्रीहरि का शरणागत है ,यमदूतों ने कहा कि यदि हमने अपना कार्य पूरा न किया तो धर्मराज का कोप झेलना पड़ेगा। इस व्यक्ति ने जीवनभर बुरे कर्म किये हैं , इसे घोर नर्क में स्थान मिला है। पार्षदों ने कहा- किंतु जब तुम इसे पकड़ने आये तो यह नारायण नाम का स्मरण कर रहा था. प्रभु के आदेश पर हम प्रभुनाम जपने वालों की सहायता करते हैं। इन्होंने अंत में नारायण का नाम लिया है इसलिेये इसे नरक नही ले जा सकते। इस तरह यमदूतों को भगवान के दूतों के सामने अजामिल को छोड़कर जाना पड़ा और अजामिल को मोक्ष की प्राप्ति हुई।

Thursday, January 21, 2021

राघौगढ़ : फसल निरीक्षण कर दी उपयोगी सलाह | Agriculture

संवाददाता : दिनेश धाकड़

राघौगढ़- वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राघौगढ़ बी एस तोमर द्वारा किसानों के खेतों पर जाकर गेहूं की फसल का निरीक्षण किया एवं किसानों को कहीं उपयोगी जानकारी दी गई। एवं जिन किसान भाइयों के खेत में गेंहू की फसल है वो किसान कोरमा रोग के नियंत्रण हेतु प्रोपिकोनाजोल 500 एम. एल. प्रति हेक्टर या कार्बेंडाजिम + मेंकोजेब एवं गेंहू मे माहू, इल्ली,दीमक नियंत्रण हेतु क्लोरोपायरीफास + सायपर मेथ्रीन 1 लीटर प्रति हेक्ट (5 बीघा)तथा सरसों में माहू नियंत्रण हेतु इमिडाक्लोप्रिड 150 एम एल प्रति हेक्टर के हिसाब से छिड़काव करे । फसल निरीक्षण के दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बीएल सेन  ,कृषक हितार्थ विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश धाकड़ सहित बड़ी संख्या में किसान रहे मौजूद।

हरियाणा नव ज्योति एसोसिएशन के अन्तर्गत कबड्डी प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया

बिहार - बेगुसराय

जिला ब्युरो प्रमुख रविशंकर गन


बेगूसराय जिला खेल के प्रति अव्वल रहे हैं। इन दिनों बिहार के युवाओं में खेल के प्रति रूझान काफी देखने को मिल रहा है। बेगुसराय जिले के खिलाड़ी भी राष्टीय स्तर पर भी तथा राज्य स्तर में भी अपना परचम लहराया है। आपको बतलाना चाहेंगे बेगुसराय जिले में बरोनी प्रखण्ड कार्यालय से महज़ 3km.दुरी पर प्राथमिक विद्यालय बथौली तिलरथ में हरियाणा नव ज्योति एसोसिएशन के अंतर्गत कब्बडी खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। इस अवसर पर चयन में मुख्य अतिथि रहे मो. मासूम खान अध्यक्ष समय की पुकार। इस ट्रायल के लिए बेगूसराय से विभिन्न गांवो, कस्बे से इच्छुक खिलाड़ी उपस्थित हुए।खिलाड़ी ट्रायल में चयन किए जाएंगे वो हरयाणा में चल रहे नव ज्योति एसोसिएशन में बेगूसराय को रिप्रेजेंट करेंगे। मो. मासूम खान अध्यक्ष समय की पुकार, विद्यांशु सिंह, राम सेवक, सुधीर कुमार ने खिलाड़ियों के साथ हाथ मिला कर हौसला अफजाई किया। इस चयन प्रक्रिया तीन दिवसीय आयोजित किया जाएगा। आज ट्रायल मैच का पहला दिन था, क्षेत्रों से काफी संख्या में उत्सुक खिलाड़ी तथा ग्रामीणो की भीड़ खेल के प्रति देखने को मिला। जहाँ तिलरथ, जैमरा, लगौली, देवना, विनोद पुर, पसपुरा, महना, नूरपुर, महादपुर, हामोदिह, निंगा तथा अनेकों ग्रामीणो ने भाग लिया। आज के इस आयोजन में चयन समिति के निगाह में आयुष झा ,छोटू कुमार, बालाजी कुमार, अभिषेक कुमार, शिवम झा, ओम कुमार, दिलवर, सचिन, आदित्य, रिक्की, रितिक, यश, मो राशिद, ऋषव एवं प्रिंस ने अपना स्थान बरकरार रखा। आज के ट्रायल मैच में चयन कमिटी में उपस्थित हुए मो. मासूम खान अध्यक्ष समय की पुकार, विद्यानशू कुमार सिंह, राम सेवक, सुधीर कुमार, पूर्व हॉकी प्लेयर संजीव कुमार, शिक्षक संजीव कुमार, सुबोध झा, अभिलाष मिश्रा, राहुल मिश्रा, सौरव सिंह, सत्यम, रामु, सुभाष ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। तथा अनेकों ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Wednesday, January 20, 2021

रेलवे गुमटी के किनारे मृत शिशु की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी

बिहार - बेगुसराय

जिला ब्युरो प्रमुख रविशंकर गन


सराय जिले से बड़ी खबर नवजात मृत शिशु को ‌रेलवे गुमटी के किनारे किसी अज्ञात लोगों के द्वारा गड्ढे में फेंक दिया गया था। जो किसी राहगीर के द्वारा बताया गया कि मृत एक नवजात बच्चे का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उक्त घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी न. 22 बी के नजदीक की है। बच्चे के शव को देखने के लिए दर्जनों की संख्या भीड़ जुट गई। स्थानीय लोग खासकर महिलाओं में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। स्थानीय नागरिक के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी महिला को मृत बच्चा पैदा होने के बाद परिजनों के द्वारा बच्चे के शव को रेलवे किनारे गड्ढे में फेंक दिया गया था। शाम तक बच्चे का शव वही रेलवे किनारे पड़ा हुआ था। कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा बछवाड़ा पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। अब देखना लाजमी होगा कि पुलिस आगे की कार्रवाई में फेंके गए परिजनों तक पहुंच पाती है कि नहीं। बछवाड़ा पुलिस उक्त मामला को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल कर रही है।

श्री राम मंदिर निर्माण में धनराशि इकट्टा के लिए जन जागरूकता का भव्य शोभायात्रा

बिहार - बेगुसराय

जिला ब्युरो प्रमुख रविशंकर गन



बेगूसराय में राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि और जन जागरण अभियान के तहत शहर के जीडी कॉलेज से नौलखा मंदिर तक एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भाजपा जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह के नेतृत्व में भाजपा और हिंदू संगठनों के हजारों लोगों ने इस शोभायात्रा में हिस्सा लिया। जय श्रीराम नारों के साथ निकाली गई इस भव्य शोभायात्रा मैं गाजे -बाजे और राम सीता की झांकी के साथ निकाली गई जो शहर के जी डी कॉलेज से निकलकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नौलखा मंदिर पहुंच समाप्त हो गया। शोभा यात्रा के माध्यम से राम मंदिर निर्माण के लिए हर घर से सहयोग मिले इसके लिए धन संग्रह किया जा रहा है। इसके साथ ही आम लोगों में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए जन जागरूकता भी किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि हर घर से सहयोग मिले हर घर से धनराशि इकट्ठा की जा रही है। पांच हजार से भी ज्यादा राम भक्त अयोध्या में राम निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान में दान इकट्ठा के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक पैदल शोभायात्रा निकाला गया। इसके साथ ही लोगों में जन जागरूकता के लिए यह भव्य शोभायात्रा निकाली गई है।

हनुवंतिया मे गम्भीर हादसा, पैरामोटर गिरा दो की मौत, सैकडो फिट उंचाई से गिरा पैरामोटर। मृत दोनों युवक इवेंट कम्पनी के बताये गये है

संवाददाता : अंशुल श्रीवास्तव


पर्यटन हनुवंतिया मे बुधवार शाम को गम्भीर हादसा हो गया । इवेंट कम्पनी का पैरामोटर्स सैकडो फीट उंचाई से जमीन पर आ गिरा जिसमे पैरामोटर्स को संचालित कर रहे पायलट सहित एक अन्य की मौत हो गई । मरने वालो के नाम गजपालसिह पिता सुरेन्द्र सिह राजपूत उम्र 28 साल निवासी बूढा मांगलियान जिला पाली राजस्थान तथा बालचंद दांगी पिता रामप्रताप दांगी उम्र 32साल निवासी ग्राम भगौरा जिला राजगढ ब्यावरा बताये गये है । बताया जाता है कि दोनो मृतक इवेंट कम्पनी के कर्मचारी  बताये गये है । घटना शाम 6 बजे के आसपास की बताई गई है । पैरामोटर के कई काफी उंचाई से निेचे गिरते ही पर्यटन केन्द्र पर हलचल मच गई दोनो युवको को ताबडतोड मूंदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है अस्पताल लाने के पहले ही दोनो की मौत होना बताया गया है मेडिकल आफिसर डा0शांता तिर्की ने दोनो को मृत घोषित किया है । मूंदी थाने उपनिरीक्षक बीएस मण्डलोई तथा एएसआई सुनिल पाटिल मूंदी अस्पताल पहुचे है । पूरे मामले मे छानबीन की जा रही है उसी के चलते हनुवंतिया की दुर्घटना के संबंध में मजिस्ट्रीयल इन्क्वायरी के आदेश दिए है।

हनुवंतिया जल महोत्सव में पैरा ग्लाइडिंग के दौरान हुई दुर्घटना के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अनय द्विवेदी ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए है। अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि एसडीएम पुनासा इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे कि यह घटना किन परिस्थितियों में हुई। इस घटना से संबंधित कोई तथ्य, साक्ष्य, जानकारी, फोटो या वीडियो किसी व्यक्ति के पास उपलब्ध हो तो वो उसे एसडीएम पुनासा को तत्काल उपलब्ध करा सकते है, ताकि घटना की जांच में मदद मिल सके। घटना के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर भी एसडीएम पुनासा को दी जा सकती है।

पूर्व सांसद राजगढ़ व वर्तमान चाचौडा विधायक लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व मे आयोजित विशाल किसान धरना प्रदर्शन व टैक्टर रैली मे उमड़ा जन सैलाब | Kisan


ब्यावरा - पूर्व सांसद राजगढ़ व वर्तमान चाचौडा विधायक लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व मे आयोजित विशाल किसान धरना प्रदर्शन व टैक्टर रैली मे उमड़ा जन सैलाब ।



इस दौरान पूर्व मंत्री ऊर्जा विभाग व विधायक खिलचीपुर प्रियवृत सिंह, स्थानीय ब्यावरा विधायक रामचन्द्र दाँगी, राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दाँगी, पूर्व विधायक हेमराज कल्पोंनी, पूर्व विधायक गिरीश भंडारी, राजगढ़ महिला जिला अध्यक्ष नीलू दुवे, संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तांनी, रीना मालवीय, जिलाअध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, युवा नेता चन्दर सिंह सोंधिया, डॉ विश्वनाथ दाँगी, रचना भार्गव, शहर काँग्रेस अध्यक्ष चांचौडा व बीनागंज गजेंद्र सिंह चौहान एवं प्रदीप सोनी, जिलामहासचिव आई टी सेल गुना सर्जन सिंह शिल्पकार, धर्मेंद्र प्रजापति, प्रीतम प्रजापति, जावेद खान ब्यावरा आदि की उपस्थिति रही।


गुना - प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र बीलरवान के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

 



कुंभराज / गुना - अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा सफाई प्रकोष्ठ द्वारा नगर परिषद कुंभराज एवं तहसील कार्यालय में सफाई कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र बीलरवान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया की 10 दिवस के अंदर यदि सफाई कर्मचारियों की मांगे पूर्ण नहीं की गई तो मजबूरन सफाई कर्मचारियों को हड़ताल पर जाना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र बीलरबान, प्रदेश महामंत्री नीरज मालवीय, ब्लॉक अध्यक्ष सोनू मालवीय रहे। एवं इस दौरान ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य व समस्त सफाई कर्मचारी गण मौजूद रहे।





कड़ाके की ठंड में चोरों का तांडव जारी, नगद सहित 50 हजार का समान ले उड़े

बिहार - बेगुसराय

जिला ब्युरो प्रमुख रविशंकर गन

बेगूसराय जिला में ठंड के मौसम में चोरों का उत्पात लागातार जारी है। इस कड़ाके कि ठंड में लोग जहां घरों में ठीठुरे पड़े रहते हैं। इसी मौसम का फायदा चोरों ने उठाकर चोरी कर भाग जाते हैं। इस मौसम के बीच बेगूसराय में चोरों का उत्पात लगातार जारी है। उक्त मामला बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटीया ढाला की है, जहां बीती रात चोरों ने एक पान दुकान  शह बिस्किट चॉकलेट की दुकान में दरवाजा उखाड़कर 18 हजार नगद समेत तकरीबन 50 हजार के सामानों की चोरी कर ली । पीड़ित दुकानदार संतोष कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात तकरीबन 10:00 बजे वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया था, लेकिन सुबह वह 5 बजे जब वह दुकान पर पहुंचा तो दरवाजा टूटा हुआ था एवं दुकान से सारे सामान बिखरे पड़े तथा आधा सामान गायब था। पीड़ित दुकानदार के द्वारा बछवारा थाना को चोरी की सूचना दी गई है। फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बछवाड़ा थाना प्रभारी अजीत कुमार से पूछे जाने के बाद बताया जाता है कि मामला संज्ञान में आया है, पीड़ित के द्वारा बताया गया है कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है मामले की जांच की जा रही है।

मुँगावली के नगर परिषद के नगर-भवन में "आपका सम्बल... आपकी सरकार" का सीधा प्रसारण दिखाया गया

संवाददाता : संदीप राठौर

मुँगावली : मंगलवार 19 जनवरी 2021 मध्य प्रदेश भोपाल के मिन्टो हॉल में आपका सम्बल आपकी सरकार कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कन्यापूजन करके  इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम को मध्य-प्रदेश के हर क्षेत्र में लाइव देखा गया। मध्य-प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिन्टो-हॉल में किये गये कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्बल योजना के अन्तर्गत मध्य-प्रदेश के 10,285 हितग्राहियों के बैंक खातों में 224 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की गई।

आपका सम्बल, आपकी सरकार कार्यक्रम में 51 जिलों के हितग्राही लाभान्वित हुए हैं।

मुँगावली नगर परिषद के विशाल नगर भवन में जहाँ यह... "आपका सम्बल, आपकी सरकार" कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आयोजित किया गया वहाँ नगर परिषद के कर्मचारी, समस्त हितग्राही, जनप्रतिनिधि व खास पत्रकार बन्धुओं में मराठा विष्णुराज मोरे, शम्भू सिंह राठौर, मूलचन्द राय व अलीम डायर आदि उपस्थित रहे।

विद्यार्थी परिषद एवं राजपूत संगठन द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

संवाददाता : संदीप राठौर

शौर्य एवं संघर्ष के पर्याय, मेवाड़ नरेश,अपने अदम्य साहस एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से इतिहास में अपना नाम अमर करने वाले महाराणा प्रताप जी को उनकी पुण्यतिथि जिला अशोकनगर मुंगावली में 424 की पुण्यतिथि मनाई गई।

राजपूत संगठन के कार्यक्रम में करणी सेना वरिष्ठ जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में अनिकेत भार्गव जी द्वारा माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित किया जिसमें युवराज ठाकुर, कुणाल , शोभाराम राजपूत, रामकृष्ण राजपूत, रविंद्र राजपूत, आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tuesday, January 19, 2021

वनवासी कल्याण आश्रम ने किया सामाजिक समरसता का भोज

 बिहार - बेगुसराय

जिला ब्युरो प्रमुख रविशंकर गन

बेगूसराय जिले में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की दिशा में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को भी मकर संक्रांति सप्ताह के अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा रजौड़ा के वंचित मोहल्ला में समरसता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें वंचित समुदाय के दो सौ से अधिक पुरुष, महिला और बच्चे शामिल हुए। अपनेपन के इस भाव को देखकर वंचित टोला के लोगों में एक अलग उत्साह दिखा। मौके पर वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष शम्भू कुमार ने कहा कि समरसता भारतीय संस्कृति की पहचान है। माता शबरी भगवान राम को जब जंगल मे बेर खिलाती हैं तो भगवान भी उनके प्रेम से आह्लादित होते हैं। वनवासियों को ही अपना सखा बनाते हैं ये समरसता का अद्भुत उदाहरण है। हम सबका यही प्रयास है की नगरवासी, ग्रामवासी, वनवासी के बीच समन्वय बना रहे। वनवासी कल्याण आश्रम इनके स्वावलंबन, स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में समय-समय पर वंचित टोला में नगरवासियों के भागीदारी से हम इस तरह का आयोजन किया जाता है। पूर्व प्राचार्य स्थानीय निवासी उपेन्द्र सिंह इन बच्चों के बीच जाकर मुफ्त शिक्षा भी समय-समय पर देते हैं। वनवासी कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष उषारानी ने कहा कि बच्चों के चेहरे पर खुशी देखकर आत्मसंतोष का भाव पैदा होता है, इससे समाज में एक सकरात्मक सन्देश जाता है। कार्यक्रम का संयोजन महामंत्री संदीप अग्रवाल ने किया। मौके पर कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार, प्रकाश कुमार, वैभव अग्रवाल एवं निर्मित कुमार गुड्डू आदि स्वयंसेवक कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे।

आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं स्वामी विवेकानंद : विद्यार्थी परिषद

 बिहार - बेगुसराय

जिला ब्युरो प्रमुख रविशंकर गन

रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता के साथ हुआ युवा सप्ताह का समापन

बेगूसराय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह का समापन मंगलवार को रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता के साथ किया गया। श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें रंगोली में सुगंधा कुमारी ने प्रथम, सोनल, स्नेहा एवं नेहा ने द्वितीय तथा शिखा एवं वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि, मेहंदी में मुस्कान ने प्रथम, भव्या ने द्वितीय एवं स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं के बीच पारितोषिक वितरण करते हुए प्राचार्य डॉ. विमल कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हमेशा होते रहता है। जिससे  शिक्षण के साथ-साथ कलात्मक गतिविधियों  का माहौल महाविद्यालय में रहता है। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्वेत निशा एवं छात्रा प्रमुख सोनाली कुमारी ने किया। मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि संपूर्ण भारत में युवा सप्ताह जोर-शोर से मनाया गया। प्रतियोगिता की भावना छात्र-छात्राओं को नए अवसर प्रदान करती है, हम उन्हें ऐसा मंच प्रदान करते हैं, जिससे अंदर की कला निखर कर समाज में आती है। विभाग संयोजक कन्हैया कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा कि आज भी स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, क्योंकि उनके प्रखर व्यक्तित्व एवं ओजस्वी वाणी से पाश्चात्य संस्कृति के विद्वान अचंभित होते थे। आधुनिक युवा उनके कर्म योग एवं वेदांत के मार्ग पर चलकर आध्यात्मिक विश्व विजेता बन सकते हैं। नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार एवं कॉलेज इकाई अध्यक्ष आदित्य राज ने कहा कि आज भी विवेकानंद के संदेश एवं विचार सबके के लिए अनुकरणीय हैै। विवेकानंद आध्यात्मिक चिंतन से नैतिक उत्थान की बात करते थे, इसलिए उनके कार्यशैली के द्वारा भारत की संस्कृति एवं चिंतन धारा का प्रवाह पाश्चात्य सभ्यता संस्कृति में भी हुआ और भारत पश्चिमी दुनिया के देशों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार, शिवम वत्स, स्वाध्याय मंडल के जिला संयोजक दिव्यम कुमार, गोपी कुमार, भव्या एवं सुरभि समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थेे।

अचानक बढ़ी ठंड से सहमे लोग, कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी

 बिहार - बेगुसराय

जिला ब्युरो प्रमुख रविशंकर गन

बेगूसराय जिले में कड़ाके की ठंड से आम जनमानस त्रस्त है। तेज हवाओं के झोंकौ के साथ कश्मीर से बर्फीली और राजस्थान की ओर आ रही शुष्क ठंडी हवाओं से बिहार में बढ़ी ठंड अचानक ही काफी बढ़ गई है। जिसके कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बेगूसराय का तापमान इन दिनों गिरकर आठ डिग्री तक आ गया है। मध्यम वर्गीय लोग तो किसी तरह गर्म कपड़ों में ठंड से मुकाबला कर रहे हैं, लेकिन गरीबों का जीना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन देखा जा रहा है। घना कोहरा छाए रहने के कारण विजिबिलिटी 10 से 15 मीटर रह गई है, और इससे सड़कों पर वाहन धीमी गति से रेंगते आ रहे हैं। यह स्थिति 21 जनवरी तक बने रहने का अनुमान मौसम विभाग द्वारा लगाया गया है। ठंड के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था की गई है, लेकिन यह काफी नहीं है। कोहरा के कारण आलू एवं सरसों समेत अन्य फसलों को नुकसान होने की संभावना है। जिसके मद्देनजर कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा एडवाइजरी जारी कर किसानों को विशेष सलाह दी गई है। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है, कि आलू के फसल की नियमित निरीक्षण करें। अभी इस फसल पर झुलसा रोग का अधिक प्रकोप होने की संभावना है। बचाव के लिए रिडोमिल नामक दवा का 1.5 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बना कर छिड़काव किया करें। तथा खेतों में नमी को देखते हुए आवश्यकतानुसार सिंचाई करें। टमाटर, मटर एवं मक्का की फसल में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें। सब्जियों में निकाई-गुड़ाई एवं आवश्यकतानुसार सिंचाई करें। सब्जियों की फसल में कीट एवं रोग-व्याधि से बचाव के लिए नियमित रूप से फसल की देख-रेख करें। सरसों की फसल में लाही कीट की नियमित रूप से निगरानी करें, यह सुक्ष्म आकार का कीट पौधों के सभी मुलायम भाग, तने एवं फलीयों का रस चुसते हैं। इस कीट से बचाव के लिए डाईमेथोएट 30 ई.सी. दवा का 1.0 मिली प्रति लीटर पानी की दर से घोल कर छिड़काव करें। सभी खड़ी फसलों में नमी बनाये रखने के लिए खेतों में हल्की सिचाई करें, जिससे कम तापमान का फसलों पर कुप्रभाव से बचाया जा सके। अरहर की फसल में फल मक्खी कीट की निगरानी करें। समय से बोयी गई जो गेहूं की फसल 40 से 50 दिनों की कल्ले निकलने की अवस्था में है, उसमें दूसरी सिंचाई करें। अगात बोई गई गेहूं की फसल जो 80 से 65 दिनों की हो गई है, उसमें तीसरी सिंचाई करें। विलंब से बोयी गई गेहूं की 21 से 25 दिनों की फसल में सिंचाई कर 30 किलो नेत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से उपयोग करें। चना की फसल में सूंडी कीट की निगरानी करें। यह कीट चने की फलियों में छेद करके अंदर प्रवेश करके दानों को खाकर खोखला कर देती है।

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...