Sunday, January 31, 2021

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस हुई सक्रिय, नर्मदे धर्मशाला में हुई कांग्रेस की दावेदारी बैठक

संवाददाता : अंशुल श्रीवास्तव

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की भारी हार के बाद आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर अब कांग्रेस सक्रिय नजर आ रही है वहीं खंडवा जिले के मूंदी नगर में आज कांग्रेस परिवेक्षक के रूप में अभिषेक सिंह बदनावर द्वारा कांग्रेस कार्यकताओं की बैठक ली गई, वहीं कांग्रेस कार्यकताओं ने परिवेक्षक अभिषेक सिंह के समक्ष अपनी बात रखीं, वहीं कार्यकताओं का कहना था कि पार्टी योग्य व्यक्ति को टिकट दे ताकि तन मन, से कार्यकर्ता पार्टी का कार्य कर सके। अभिषेक सिंह का कहना है कि पार्टी टिकिट सर्वे के आधार पर देगी। साथ ही नगर अध्यक्ष पद के साथ ही 11 पार्षद जीत कर आएंगे ।

No comments:

Post a Comment

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...