Saturday, January 30, 2021

आपराधिक प्रकरण के चलते सचिव पहुंचा जेल, जेल जाने के बाद भी जनपद पंचायत में सचिव पर नहीं कि निलंबन की कार्यवाही

लखनादौन से रिपोर्टर पूजा सोनी

आपराधिक प्रकरण के चलते सचिव पहुंचा जेल, जेल जाने के बाद भी जनपद पंचायत में सचिव पर नहीं कि निलंबन की कार्यवाही ।

नियम अनुसार सचिव पर होना चाहिए कारवाही ।

जनपद पंचायत लखनादौन अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरिया के सचिव पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर धूमा पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है।

जानकारी के अनुसार एक विवादित मामले में ग्राम पंचायत डूंगरिया के सचिव पर आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया गया है जिस पर माननीय न्यायालय के आदेश पर सचिव को जेल पहुंचा दिया गया है सवाल यह खड़ा होता है कि अगर सचिव जेल में है तो जनपद पंचायत में बैठे अधिकारियों ने अभी तक सचिव को निलंबित क्यों नहीं किया क्योंकि नियमानुसार आपराधिक प्रकरण में जेल जाने पर प्रथम दृष्टिया कर्मचारी को निलंबित किया जाता है।

दिनांक 16/12/2020 से दिनांक 09/01/2021 तक नगझर जेल में रहे हैं। कंचन लाल उइके (सचिव)  ग्राम पंचायत डूंगरिया तहसील लखनादौन जिला सिवनी।

 लेकिन सोचने की बात तो यह है कि विभाग ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की   या फिर कहें कि ऐसे मामलों में भी साठगाठ  हों सकतीं हैं जो कि लगभग 25 दिन जेल जाने के बाद पुनः डियूटी करने लगे। आखिर सिस्टम कैसा है ?

No comments:

Post a Comment

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...