Thursday, January 21, 2021

हरियाणा नव ज्योति एसोसिएशन के अन्तर्गत कबड्डी प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया

बिहार - बेगुसराय

जिला ब्युरो प्रमुख रविशंकर गन


बेगूसराय जिला खेल के प्रति अव्वल रहे हैं। इन दिनों बिहार के युवाओं में खेल के प्रति रूझान काफी देखने को मिल रहा है। बेगुसराय जिले के खिलाड़ी भी राष्टीय स्तर पर भी तथा राज्य स्तर में भी अपना परचम लहराया है। आपको बतलाना चाहेंगे बेगुसराय जिले में बरोनी प्रखण्ड कार्यालय से महज़ 3km.दुरी पर प्राथमिक विद्यालय बथौली तिलरथ में हरियाणा नव ज्योति एसोसिएशन के अंतर्गत कब्बडी खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। इस अवसर पर चयन में मुख्य अतिथि रहे मो. मासूम खान अध्यक्ष समय की पुकार। इस ट्रायल के लिए बेगूसराय से विभिन्न गांवो, कस्बे से इच्छुक खिलाड़ी उपस्थित हुए।खिलाड़ी ट्रायल में चयन किए जाएंगे वो हरयाणा में चल रहे नव ज्योति एसोसिएशन में बेगूसराय को रिप्रेजेंट करेंगे। मो. मासूम खान अध्यक्ष समय की पुकार, विद्यांशु सिंह, राम सेवक, सुधीर कुमार ने खिलाड़ियों के साथ हाथ मिला कर हौसला अफजाई किया। इस चयन प्रक्रिया तीन दिवसीय आयोजित किया जाएगा। आज ट्रायल मैच का पहला दिन था, क्षेत्रों से काफी संख्या में उत्सुक खिलाड़ी तथा ग्रामीणो की भीड़ खेल के प्रति देखने को मिला। जहाँ तिलरथ, जैमरा, लगौली, देवना, विनोद पुर, पसपुरा, महना, नूरपुर, महादपुर, हामोदिह, निंगा तथा अनेकों ग्रामीणो ने भाग लिया। आज के इस आयोजन में चयन समिति के निगाह में आयुष झा ,छोटू कुमार, बालाजी कुमार, अभिषेक कुमार, शिवम झा, ओम कुमार, दिलवर, सचिन, आदित्य, रिक्की, रितिक, यश, मो राशिद, ऋषव एवं प्रिंस ने अपना स्थान बरकरार रखा। आज के ट्रायल मैच में चयन कमिटी में उपस्थित हुए मो. मासूम खान अध्यक्ष समय की पुकार, विद्यानशू कुमार सिंह, राम सेवक, सुधीर कुमार, पूर्व हॉकी प्लेयर संजीव कुमार, शिक्षक संजीव कुमार, सुबोध झा, अभिलाष मिश्रा, राहुल मिश्रा, सौरव सिंह, सत्यम, रामु, सुभाष ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। तथा अनेकों ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...