संवाददाता : दिनेश धाकड़
राघौगढ़- वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राघौगढ़ बी एस तोमर द्वारा किसानों के खेतों पर जाकर गेहूं की फसल का निरीक्षण किया एवं किसानों को कहीं उपयोगी जानकारी दी गई। एवं जिन किसान भाइयों के खेत में गेंहू की फसल है वो किसान कोरमा रोग के नियंत्रण हेतु प्रोपिकोनाजोल 500 एम. एल. प्रति हेक्टर या कार्बेंडाजिम + मेंकोजेब एवं गेंहू मे माहू, इल्ली,दीमक नियंत्रण हेतु क्लोरोपायरीफास + सायपर मेथ्रीन 1 लीटर प्रति हेक्ट (5 बीघा)तथा सरसों में माहू नियंत्रण हेतु इमिडाक्लोप्रिड 150 एम एल प्रति हेक्टर के हिसाब से छिड़काव करे । फसल निरीक्षण के दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बीएल सेन ,कृषक हितार्थ विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश धाकड़ सहित बड़ी संख्या में किसान रहे मौजूद।

No comments:
Post a Comment