अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर - सकरी के सतीश्री ज्वेलर्स में हुई गोलीकांड और लूट की कोशिश में शामिल तीन लोगों को झारखंड एवं दो लोगों को बिलासपुर से यानि कुल पांच नकाबपोश आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है , वहीं एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है।
इस मामले की खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि घटना 25 जनवरी के सकरी थाना क्षेत्र से लगे सती श्री ज्वेलर्स दुकान की है। देर शाम पांच से छ नकाबपोश बदमाश ज्वेलरी दुकान के अंदर घुसे और बंदूक के दम पर लूट करने लगे। ज्वेलरी लूटते हुये देख जब कारोबारी ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों में एक ने अपने पास रखी बंदूक से गोली चला दी। घटना से सराफा कारोबारी आलोक सोनी के हाथ में गोली लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी प्रशांत अग्रवाल सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हुये थे। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किये और तकनीकी आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। सायबर सेल और पुलिस की विशेष टीम को जाँच के दौरान पता चला की इस घटना में झारखंड के एक गिरोह का हाथ है, जिसके बाद एक टीम को झारखंड के लिये रवाना किया गया। पुलिस की टीम ने यहाँ पर कैंप कर लूट के आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही। गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश बांधेकर उर्फ बीनू पिता रूप महाजन 40 साल निवासी तालापारा बिलासपुर , राजू साव पिता कृष्णा कसेर उम्र 39 साल निवासी मरार गली मगरपारा बिलासपुर , मोहम्मद अजहर अंसारी उम्र 39 साल निवासी पुराना कब्रिस्तान करबला चौक थाना पतरातु जिला रामगढ़ झारखंड , जितेंद्र शर्मा उर्फ छोटू ठाकुर उम्र 24 साल निवासी ग्राम हेहल थाना पतरातु जिला रामगढ़ झारखंड और मोहम्मद नजीर अंसारी उम्र 22 साल निवासी रामगढ़ थाना नैसारा झारखंड शामिल है। इन आरोपियों से पुलिस ने दो कट्टा , पांच कारतूस , वारदात में प्रयुक्त दो बाइक और कपड़े बरामद किये है। इस मामले का मास्टर माइंड एक्स आर्मी मैन है। उसी ने ही इसकी साजिश रची थी, लेकिम कामयाब नहीं हो सका। ये सभी आदतन अपराधी हैं , इन्होंने बिलासपुर के अलावा कोटा , चकरभाठा , मस्तूरी , तखतपुर , लोरमी , जांजगीर में भी अपराध करना स्वीकार किया है। इस मामले में अभी पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। इनसे कड़ी पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।

No comments:
Post a Comment