Sunday, January 24, 2021

सृष्टि गोस्वामी बनीं एक दिन के लिये उत्तराखण्ड सीएम

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

देहरादून --उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बालिका दिवस के अवसर पर प्रदेश में बालिका विकास की पहल को मजबूत बनाने के लिये देहरादून में आयोजित होने वाली बाल विधानसभा में सृष्टि गोस्वामी को एक दिन की मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा।विधानसभा भवन में राज्य के प्रोटोकल मंत्री धन सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री के तौर पर सृष्टि करीब दर्जन भर विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।इसके साथ ही सभी नामित विभाग के अधिकारी सृष्टि के सामने पांच पांच मिनट अपने विभागों का प्रजेंटेशन दिये। प्रजेंटेशन देखने के बाद बतौर मुख्यमंत्री सृष्टि तमाम योजनाओं की समीक्षा करते हुये उन पर अपना सुझाव भी दी। विभागों की समीक्षा करते हुते सृष्टि बालिकाओं से जुड़े मुद्दों पर अधिक ध्यान दी। यह बाल विधानसभा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर  विधानसभा के कक्ष क्रमांक 120 में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अफसरों के मौजूद रहने हेतु उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मुख्य सचिव को पहले ही पत्र लिख दिया था। देश में प्राय: पहली बार होने ऐसा हुआ जब सीएम के रहते कोई और एक दिन लिये प्रदेश का मुख्यमंत्री बना।उत्तराखंड सरकार ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर इस पहल के जरिये बालिका सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। एक दिन के लिये मुख्यमंत्री चुने जाने पर उन्होंने उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद भी दिया। इस कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता डोबरा-चांठी पुल, पर्यटन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होम स्टे योजना, उरेडा निदेशक सोलर विकास कार्य, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता सूर्यधार झील निर्माण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक पोषण अभियान व आंगनबाड़ी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण महानिदेशक अटल आयुष्मान योजना , 108 एंबुलेंस, माध्यमिक शिक्षा के निदेशक अटल आदर्श विद्यालय, राजधानी सामान्य प्रशासन सचिव गैरसैंण के विकास कार्यों, ग्राम्य विकास विभाग के निदेशक ग्राम्य विकास की योजनाओं, डीएम देहरादून स्मार्ट सिटी, उद्योग विभाग के आयुक्त पर्यटन एवं उद्योग व डीजीपी पुलिस के अभियानों पर पांच-पांच मिनट का प्रजेंटेशन दिये।

गौरतलब है कि सृष्टि गोस्वामी वर्तमान में उत्तराखंड की बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री हैं। वे हरिद्वार जिले के बहादुराबाद ब्लाक के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं। सृष्टि के एक दिन की सीएम बनते ही इस गांव का नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया। उनके पिता प्रवीण पुरी किराना दुकान चलाते हैं और मां सुधा गोस्वामी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है वहीं उनका छोटा भाई श्रेष्ठ पुरी कक्षा ग्यारहवीं का छात्र है। सृष्टि बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में बीएससी एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर की स्टूडेंट हैं। पिछले दिनों उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई कार्यक्रमों में भाग लिया था। ये मई 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायक भी चुनी जा चुकी हैं। वर्ष 2019 में सृष्टि गर्ल्स इंटरनेशनल लीडरशिप के लिये थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। सृष्टि पिछले दो साल से ‘आरंभ’ नामक योजना चला रही हैं। इसमें क्षेत्र के गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिये प्रेरित करने के साथ मुफ्त में किताबें भी मुहैया कराती हैं। दर्जन भर विभागों की समीक्षा बैठक के बाद सृष्टि बालिका निकेतन की निरीक्षण की , यहीं बालिकाओं के साथ दोपहर का भोजन करने के पश्चात हरिद्वार के लिये प्रस्थान की।

No comments:

Post a Comment

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...