Sunday, January 24, 2021

बेमेतरा - भ्रष्टाचार की दीमक खा रही है ग्राम बेलटूकरी को

संवाददाता : आर स्टिफन

बेमेतरा जिला विकास के नाम पर हुआ गबन भ्रष्टाचार का बड़ा कहर पूरा मामला बेमेतरा जिले के नवागढ़ , विधानसभा  क्षेत्र  के  ग्राम  बेलटूकरी है ,जहां सरपंच पति के द्वारा विकास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

हम बता दें कि वर्तमान सरपंच के पति द्वारा गांव के विकास के नाम पर कई बार अलग-अलग  कार्य के नाम से राशि तो निकाली जाती है लेकिन गांव में कोई भी कार्य अभी तक नहीं किया गया।

एक तरफ सरकार गांव के विकास के लिए करोड़ों रुपया खर्च करती है ताकि गांव का विकास हो सके कई योजनाएं  निकालती है जिससे शहरों की भांति ग्रामीण इलाकों में भी सुविधाओं का लाभ मिल सके,  गांव आगे बढ़ सके लेकिन 

 लेकिन सरपंच सचिव के मनमानी और भ्रष्टाचार के चलते ग्रामीणों को उन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता जिसके वह हकदार होती हैं,

और न ही गांव का विकास हो पाता है ,क्योंकि  जिन राशि का भुगतान गांव के विकास के लिए होना चाहिए उन  पैसों से सरपंच सचिव अपना जेब गर्म करते हैं 

कई गांव की तरह ग्राम बेलटूकरि में भी, वर्तमान सरपंच पति के द्वारा विकास के नाम पर कई बार राशि निकाली तो गई कभी मुरूम डलवाने के लिए तो कभी पाइप डलवाने के लिए लेकिन समतल करने के लिए मुरूम की जगह मिट्टी को डाल दिया गया और वहीं पानी की पाइप की जगह, छोटा सा पाइप लगा दिया गया  और 25 से ₹30 हजार का बिल बना दिया गया और भ्रष्टाचार की बात , करे तो वर्तमान सरपंच पति ने मुक्तिधाम तक को नहीं छोड़ा। 

गांव में मुक्तिधाम में मिट्टी खुदवायी  करते समय हड्डियां तक निकल गई मुरूम की जगह जमीन को समतल करने के लिए मिट्टी को पटवा दिया, कई बार  भवन के मरम्मत के लिए भी  राशि निकाली गई  लेकिन आज तक भवन का मरम्मत नहीं हुआ और विकास के नाम पर अभी तक वहां कोई भी कार्य नहीं किया गया। और राशि और  अर्हित होती रही लाखों रुपए के राशि अर्हित कर लिया गया है , ।  आखिर कब तक सरपंच सचिव अपनी मनमानी करते रहेंगे और गांव के विकास के नाम पर अपनी जेब गर्म करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...