संवाददाता : संदीप राठौर
मुँगावली : मंगलवार 19 जनवरी 2021 मध्य प्रदेश भोपाल के मिन्टो हॉल में आपका सम्बल आपकी सरकार कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कन्यापूजन करके इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम को मध्य-प्रदेश के हर क्षेत्र में लाइव देखा गया। मध्य-प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिन्टो-हॉल में किये गये कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्बल योजना के अन्तर्गत मध्य-प्रदेश के 10,285 हितग्राहियों के बैंक खातों में 224 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की गई।
आपका सम्बल, आपकी सरकार कार्यक्रम में 51 जिलों के हितग्राही लाभान्वित हुए हैं।
मुँगावली नगर परिषद के विशाल नगर भवन में जहाँ यह... "आपका सम्बल, आपकी सरकार" कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आयोजित किया गया वहाँ नगर परिषद के कर्मचारी, समस्त हितग्राही, जनप्रतिनिधि व खास पत्रकार बन्धुओं में मराठा विष्णुराज मोरे, शम्भू सिंह राठौर, मूलचन्द राय व अलीम डायर आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment