बिहार - बेगुसराय
जिला ब्युरो प्रमुख रविशंकर गन
बेगूसराय जिला में ठंड के मौसम में चोरों का उत्पात लागातार जारी है। इस कड़ाके कि ठंड में लोग जहां घरों में ठीठुरे पड़े रहते हैं। इसी मौसम का फायदा चोरों ने उठाकर चोरी कर भाग जाते हैं। इस मौसम के बीच बेगूसराय में चोरों का उत्पात लगातार जारी है। उक्त मामला बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटीया ढाला की है, जहां बीती रात चोरों ने एक पान दुकान शह बिस्किट चॉकलेट की दुकान में दरवाजा उखाड़कर 18 हजार नगद समेत तकरीबन 50 हजार के सामानों की चोरी कर ली । पीड़ित दुकानदार संतोष कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात तकरीबन 10:00 बजे वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया था, लेकिन सुबह वह 5 बजे जब वह दुकान पर पहुंचा तो दरवाजा टूटा हुआ था एवं दुकान से सारे सामान बिखरे पड़े तथा आधा सामान गायब था। पीड़ित दुकानदार के द्वारा बछवारा थाना को चोरी की सूचना दी गई है। फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बछवाड़ा थाना प्रभारी अजीत कुमार से पूछे जाने के बाद बताया जाता है कि मामला संज्ञान में आया है, पीड़ित के द्वारा बताया गया है कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है मामले की जांच की जा रही है।

No comments:
Post a Comment