Friday, January 29, 2021

आपने इस खाकी वर्दी का सम्मान किया, हमारी जिम्मेदारी है कि इस विश्वास को बनाकर रखेंगे - SDOP पारुल शर्मा

संवाददाता : पूजा सोनी

सामाजिक संघठनों कि सकारत्मक सोच एक पहल, प्राचीन श्री हनुमान घाट मे

समाजिक कार्यकर्ता एवं समाजिक संस्थाओ कि सयुक्त पहल पर प्राचीन श्री हनुमान धाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति द्बारा जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के कुशल मार्गदर्शन पर  कोरोना संकट काल, शहर मे अराजकता को रोकने, नशा मुक्त अभियान,विकलांग एवं अनाथ व गरीब बेटियों के जीवन उन्नयन पहल, महिला सशक्तिकरण एवं सुशासन शन्ति व्यवस्था हेतु जमीनी स्तर पर सार्थक पहल के कारण जिला पुलिस प्रशासन कि और से सिवनी अनुविभागीय अधिकारी पारुल शर्मा एवं शौर्यवीर पुरुस्कार प्राप्त कर सिवनी लौटे सिटी कोतवाली नगर निरीक्षक एम. डी .नागोतीया क आतिशबाजी एवं ढोल बाजों के साथ हुआ भव्य स्वागत-वंदन-अभिनंदन।

सिवनी-आज दिनांक 28 जनवरी दिन गुरुवार शाम 5 बजे से ऐतिहासक दलसाग़र तालाब के प्राचीन हनुमान घाट  खुले आसमा के नीचे जिला पुलिस प्रशासन क उत्कृष्ट कार्य सेवा मे अग्रणीय पहल करने पर समाजिक संस्थाओ मे मातृशक्ति संघठन,स्टेडियम ग्रुप, सरला नैयर मेमोरियल सोशल वेलफेयर सोसायटी (कुंदन तारा),  जिला शतरंज संघ, जिला मस्टर एथलेटिक्स संघ, ओम कला केन्द्र, श्री हनुमान व्यामशाला रमायण मंडल, जिला एथलेटिक्स संघ, टीम नेकी कि दीवार सिटी कोतवाली, समर्पण युवा संघठन,उड़ान, दलसाग़र पर्यावरण विकास समिति और अनेक संस्थाओ ने आज सम्मान समारोह पहुचे जिला पुलिस प्रशासन कि और से सिवनी अनुविभागीय अधिकारी पारुल शर्मा, सिटी कोतवाली नगर निरीक्षक एम. डी. नागोतीया युवा समाज सेबी अंकित मालू, वरिष्ठ पत्रकार मंजूषा कौशल, शिक्षाविद डा. वंदना तिवारी क भव्यता के साथ स्वागत किया।

 इस अवसर पर शौर्यवीर पुरस्कार प्राप्त सिवनी का नाम प्रदेश मे गोरंवित कर सिवनी लौटे सिटी कोतवाली नगर निरीक्षक एम. डी. नागोतीया क एम. एल. बी. स्कूल के सामने से समाजिक संघठनों के प्रतिनिधि ने नगर वासियो क़ि और से आतिशबाजी एवं ढोल बाजों के साथ पुष्प मालाओ के साथ अभिनंदन और तिलक वंदन कर पैदल स्वागत मार्च निकाला जो सोमवारी चौक भैरोगंज होते हुए प्राचीन श्री हनुमान घाट पहुचे।

 सभी प्रतिनिधियों ने जिला पुलिस प्रशासन के उपस्थित पुलिस अधिकारी के अतिरिक्त अन्य अतिथियों क पुष्प हारो से स्वागत किया गया वही कविता शर्मा एवं संदीप लहोरीया द्बारा प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति कि और से सु श्री पारुल शर्मा एवं एम. डी नागोतीया को श्रीफल और शाल भेट देकर उनका अभिनंदन किया गया साथ हि उपस्थित सभी समाजिक संस्थाओ ने पुलिस प्रशासन एवं कार्य सेवा निष्ठा पर संबोधन किया।

इस अवसर पर सिवनी अनुविभागीय अधिकारी पारुल शर्मा ने कहा कि आपने जो आज इस खाकी का सम्मान किया है हमारी जिमेदारी है कि इस विश्वास को बनाए रखेंगे साथ हि उन्होने कहा कि समाजिक कार्यकर्ता एवं समाजिक संस्थाए समाज क हि अंग है जो समाज कि बुराइयों को दूर करने मे मुख्य योगदान करते है।

इस अवसर पर रिमझिम शर्मा,सीमा चौहान, रुकमणी सनोडिया, पुष्पा मेहंदीदत्ता, साक्षी सोनी, श्याम रेखा कश्यप, सविता यादव, ज्योति सनोडिया, प्रगति बोरकर, सरोज बेस,जनक तिवारी, हीरा लाल कूल्हाडे, आशीष अग्रवाल आशु, फिरदौस खान, नरेंद्र कौशल,अशोक सेबलानी, दिलीप चच्चानी, लक्ष्मण गेहानी, नंद लाल आहूजा,जुगल किशोर कश्यप, नगेन्द्र कश्यप, पत्रकार अनिल दामडे, पत्रकार चेतन गांधी,पापे चौरसिया, नितिन जैन, राजेश पटेल, रघुवीर सनोडिया, पत्रकार गोपाल चौरसिया,रूपेश मिश्रा, अनिकेत मालू, सत्यबान ठाकुर, आशीष मानाठाकुर, शंकर माखिजा,लूनेस यादव,शिव यादव, ऊपेश रहदास, दीपक चंद्रवंशी, ओम सोनी, ओम प्रकाश निर्मलकर, गोपी चंद बर्ब,पूनाराम कुल्हाडे, बली राम नन्दनबार,मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम के व्यवस्थापक संजय शर्मा, सौरभ कश्यप, नवीन कश्यप, संदीप लहोरीया, गीता राम डेहेरिया, दुर्गेश शुक्ला एवं भूतपूर्व एन.सी सी कैडेट एवं समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप थे।

No comments:

Post a Comment

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...