Sunday, January 31, 2021

पठारी में चोरों के हौसले बुलंद बीती रात ग्राम बड़ोंह से बाइक ले उड़े चोर

पठारी से सद्दाम कुरेशी की रिपोर्ट


विदिशा के नगर पठारी में बीती रात को बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। पठारी नजदीकी ग्राम बड़ोह निवासी शहजाद खान पेंटर की बाइक हौंडा लिवो mp 15 nc 8285 जो कि ग्राम बड़ोंह से चोरी हुई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर आसपास के सीसीटीवी फुटेजो को खंगाला है पठारी में चोरी की घटनाओं का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कॉपरेटिव बैंक से ₹50000 की चोरी दिनदहाड़े हुई थी ऐसा लगता है कि अपराधियों के दिल से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...