पठारी से सद्दाम कुरेशी की रिपोर्ट
विदिशा के नगर पठारी में बीती रात को बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। पठारी नजदीकी ग्राम बड़ोह निवासी शहजाद खान पेंटर की बाइक हौंडा लिवो mp 15 nc 8285 जो कि ग्राम बड़ोंह से चोरी हुई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर आसपास के सीसीटीवी फुटेजो को खंगाला है पठारी में चोरी की घटनाओं का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कॉपरेटिव बैंक से ₹50000 की चोरी दिनदहाड़े हुई थी ऐसा लगता है कि अपराधियों के दिल से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है ।

No comments:
Post a Comment