Wednesday, January 20, 2021

हनुवंतिया मे गम्भीर हादसा, पैरामोटर गिरा दो की मौत, सैकडो फिट उंचाई से गिरा पैरामोटर। मृत दोनों युवक इवेंट कम्पनी के बताये गये है

संवाददाता : अंशुल श्रीवास्तव


पर्यटन हनुवंतिया मे बुधवार शाम को गम्भीर हादसा हो गया । इवेंट कम्पनी का पैरामोटर्स सैकडो फीट उंचाई से जमीन पर आ गिरा जिसमे पैरामोटर्स को संचालित कर रहे पायलट सहित एक अन्य की मौत हो गई । मरने वालो के नाम गजपालसिह पिता सुरेन्द्र सिह राजपूत उम्र 28 साल निवासी बूढा मांगलियान जिला पाली राजस्थान तथा बालचंद दांगी पिता रामप्रताप दांगी उम्र 32साल निवासी ग्राम भगौरा जिला राजगढ ब्यावरा बताये गये है । बताया जाता है कि दोनो मृतक इवेंट कम्पनी के कर्मचारी  बताये गये है । घटना शाम 6 बजे के आसपास की बताई गई है । पैरामोटर के कई काफी उंचाई से निेचे गिरते ही पर्यटन केन्द्र पर हलचल मच गई दोनो युवको को ताबडतोड मूंदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है अस्पताल लाने के पहले ही दोनो की मौत होना बताया गया है मेडिकल आफिसर डा0शांता तिर्की ने दोनो को मृत घोषित किया है । मूंदी थाने उपनिरीक्षक बीएस मण्डलोई तथा एएसआई सुनिल पाटिल मूंदी अस्पताल पहुचे है । पूरे मामले मे छानबीन की जा रही है उसी के चलते हनुवंतिया की दुर्घटना के संबंध में मजिस्ट्रीयल इन्क्वायरी के आदेश दिए है।

हनुवंतिया जल महोत्सव में पैरा ग्लाइडिंग के दौरान हुई दुर्घटना के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अनय द्विवेदी ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए है। अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि एसडीएम पुनासा इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे कि यह घटना किन परिस्थितियों में हुई। इस घटना से संबंधित कोई तथ्य, साक्ष्य, जानकारी, फोटो या वीडियो किसी व्यक्ति के पास उपलब्ध हो तो वो उसे एसडीएम पुनासा को तत्काल उपलब्ध करा सकते है, ताकि घटना की जांच में मदद मिल सके। घटना के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर भी एसडीएम पुनासा को दी जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...