बीनागंज - नगरी निकाय चुनाव को लेकर काँग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है और इसी तारतम्य मे नगर परिषद चाचौड़ा बीनागंज के नगरी निकाय चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के रुप में नीलू दुबे पचोर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किया गया। नगरी निकाय चुनावों को लेकर भले ही अभी कुछ समय है लेकिन चुनावों को लेकर तैयारियों का दौर तेजी से आगे बढ़ता हुआ नजर आने लगा है इसी को लेकर के शहर कांग्रेस कमेटी बीनागंज चाचौड़ा के नेतृत्व में नगर परिषद चाचौड़ा बीनागंज नगरीय निकाय चुनाव को लेकर के महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कृष्णा गार्डन बीनागंज मे किया गया। नगर परिषद चाचौड़ा बीनागंज नगरीय निकाय चुनाव पर्यवेक्षक नीलू दुबे जी बीनागंज कृष्णा गार्डन मे वार्ड पार्षद प्रत्याशियों नगर परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चयन करने के लिए बैठक लेने पहुंची। जहा महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष किरण मंडलोई सहित काँग्रेसजन ने साल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव पर्यवेक्षक नीलू दुबे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की नगरीय निकाय चुनाव अध्यक्ष पद व पार्षद पद हमारे लिए चुनौतीपूर्ण हैं इस चुनौती पर हमको खरा उतरना है काँग्रेस एक विचारधारा है आगामी कुछ दिनों बाद नगरीय निकाय के चुनाव होना है चुनावों को लेकर एकजुटता के साथ तैयारी करनी है काँग्रेस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएगी एवं कार्यकर्ता एकजुटता के साथ काम करेंगे चुनाव में टिकट उसी को मिलेगा जो कि सक्रिय होंगे ना कि उन्हें जो संगठन में समय नहीं देते हैं काँग्रेस विचारधारा के साथ हम सभी को आगे चलना है। स्वाभाविक सी बात है अध्यक्ष पद व पार्षद पद के लिए एक एक व्यक्ति को ही पार्टी का चुनाव चिन्ह टिकट स्वरूप प्रदान किया जाना है। किसी प्रकार का मतभेद व मनभेद हमारे आपसी के बीच में नहीं होना चाहिए उसका प्रभाव चुनाव परिणाम मैं देखने को मिलते है सामंजस्य के साथ में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर नगरी निकाय चुनाव लड़ना है और अध्यक्ष पद सहित अधिक से अधिक संख्या में पार्षदों को चुनाव जीत दर्ज करा कर विधायक लक्ष्मण सिंह जी के हाथ मजबूत करना है साथ ही नगर परिषद पर कांग्रेस का परचम लहराना है। दुबे ने संबोधन उपरांत पार्षद पद के संभावित प्रत्याशियों व दावेदारों एवं अध्यक्ष पद के दावेदारों से प्रथक प्रथक कर चर्चा की जितायु उम्मीदवारों का चयन करने का कार्य किया एक सूची बनाई गयी जो की गोपनीयता के साथ प्रदेश काँग्रेस कमेटी को बन्द लिफ़ाफ़े मे भेज दी जाएगी। बैठक का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चाचौड़ा गजेंद्र चौहान ने किया इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बीनागंज प्रदीप सोनी, विधायक प्रतिनिधि कैलाश चौकसे, नारायण सिंह भील, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष किरण मंडलोई , रामबाई माली, अमिता सोनी, सीमा सैनी, विद्या बाई सूर्यवंशी, गुलाब माली, प्रदीप सिंह राजपूत, मनोज राठौर, मनमोहन शर्मा, शिवराज मीणा देदला, सर्जन सिंह शिल्पकार, गणेश सैनी सहित पार्षद व अध्यक्ष पद के दावेदार मुख्य रूप से मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment