Thursday, January 28, 2021

कृषि विभाग की 5 सदस्यी टीम द्वारा कीटनाशक दुकानों का मधुसूदनगढ़ निरीक्षण किया गया

संवाददाता : दिनेश धाकड़

वरिष्ठ कृषि अधिकारी बी एस तोमर के नेतृत्व में कृषि विभाग की 5 सदस्यी टीम द्वारा कीटनाशक दुकानों का मधुसूदनगढ़ निरीक्षण किया गया।

टीम द्वारा संधारित रिकॉर्ड को चेक किया गया। मैंमर्स लोधी कृषि सेवा केंद्र मधुसूदनगढ़, श्रेष्ठ बीज भंडार मक्सूदनगढ़ में प्यारेलाल डालचंद मक्सूदनगढ़, पालीवाल कृषि सेवा केंद्र मक्सूदनगढ़ का निरीक्षण कर दवाइयों के नमूने संग्रहण किए गए।

No comments:

Post a Comment

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...