बिहार - बेगुसराय
जिला ब्युरो प्रमुख रविशंकर गन
चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक राजवंशी महतो का नागरिक अभिनंदन मंगलवार को मेहदाशांहपुर के ग्रामीणों द्वारा किया गया। मेहदाशांहपुर पंचायत में मंगलवार को आयोजित अभिनंदन समारोह महागठबंधन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने चादर एवं फूल मालाओं से विधायक का भव्य स्वागत किया। समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक श्री जगदीश पाठक ने की जबकि मंच संचालन राजद नेता प्रो ब्रजनंदन यादव ने किया। स्वागत भाषण भाकपा के संजीव सिंह ने किया। अपने संबोधन में विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उनपर अपना भरोसा जताया है। वह इस भरोसे पर खरा-उतरने का प्रयास करेगें। उन्होंने कहा कि वह आम जनता के सुख-दुख में भागीदारी निभायेगें तथा उनका दरबार दनता के लिये हमेशा खुला रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों के मांग ठाठा गांव के लिए बूढ़ी गंडक नदी पर बांध और चेरिया घाट में बांध के बारे में भी कहा कि मेरा ध्यान इस पर भी है, प्रयास रहेगा ग्रामीणों का मांग पूरा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने भारत सरकार के कृषि कानून पर भी जोरदार हमला बोला।
समारोह को राजद महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहित यादव, राजद नेत्री प्रेमलता यादव, प्रदेश सचिव कुमारी सावित्री देवी, पंचायती राज प्रकोष्ठ भाकपा अनुमंडल प्रभारी रामपदारथ सिंह, चेरिया बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र राम, युवा कार्यकर्ता सोनू रावत सहित अनेकों महागठबंधन केे कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।

No comments:
Post a Comment