बिहार - बेगुसराय
जिला ब्युरो प्रमुख रविशंकर गन
बेगुसराय जिले में इन दिनों युवाओं में खेल के प्रति जागरूक काफी देखा जा रहा है। बेगूसराय जिले के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं। इन्हीं कड़ी में इच्छुक खिलाड़ियों ने क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। नावकोठी प्रखंड क्षेत्र परिहारा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरा लीग मैच महेशवारा बनाम बखरी के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस बखरी के कप्तान ने जीता और महेशवारा को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए महेशवारा ने पावर प्ले में आशीष और बिरेन्द्र प्रताप की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन आशीष के आउट होते ही टीम पर दवाब बना और सौ का आंकड़ा छूते-छूते महेशवारा के पाँच बल्लेबाज आउट हो गए। उसके बाद रमेश और बैजनाथ के बीच छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। लेकिन एक बार फिर से बखरी के बॉलर ने वापसी की और महेशवारा टीम को 19वां ओवर में ही 160 रनों पर ऑल आउट कर दिया। बखरी की तरफ से विकास ने सबसे ज्यादा चार और अमित ने दो विकेट प्राप्त किया। इस मैच में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी बखरी के करण और राजा विशाल ने विकेट बचाते हुए धीमी शुरुआत दी, लेकिन महेशवारा की तरफ से बैजनाथ न बखरी टीम की कमर तोड़ दी, बखरी टीम के सभी बल्लेबाज जल्दी जल्दी अपना विकेट गवांते रहे, अमित और हेमन्त अंत मे अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सका और महेशवारा ने 38 रनों से शानदार जीत दर्ज किया। महेशवारा की तरफ से सबसे ज्यादा सब्बीर ने चार विकेट वहीं बैजनाथ ने तीन आलोक उर्फ कलेक्टर ने दो और रमेश ने एक सफलता प्राप्त कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, ऑल राउंडर खेल का प्रदर्शन करने के लिए बैजनाथ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपना कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर अमरजीत सर ने दिया, मौके पर दोनों निर्णायक समेत कमेंटेटर स्कोरर मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment