Tuesday, January 19, 2021

प्रतिभा सम्मान समारोह व युवक युवती परिचय सम्मेलन का आमंत्रण देने विधायक कुँवर कोठार के निज निवास पहुंचा जाटव समाज का प्रतिनिधि मंडल

 

सारंगपुर - जाटव समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह व युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजन आगामी फरवरी माह मे होना उदनखेड़ी मे तय है जिसमे स्थानीय विधायक कुँवर कोठार जी को कार्यकृम मे आने के लिए आमंत्रण देने के लिए जाटव समाज का प्रतिनिधि मंडल स्थानीय विधायक सारंगपुर कुंवर कोठार जी के निज निवास पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल विधायक श्री कोठार जी से मिला और आगामी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है जिसमें स्थानीय समाज के अध्यक्ष दिनेश कुमार तेनगुरीया, बाबू लाल जाटव, किशन लाल जी, केलाश जी, गोकुल प्रशाद जी, राजू जी, सारंगपुर से डाक्टर नेमिचंद जी, वरिष्ठ समाज सेवी अमृत लाल जी ब्रजवासी ओर सुन्दर लाल जी जाटव एवं पचौर से इंजिनीयर सत्येन्द्र जाटव शामिल थे।आदरणीय विधायक जी ने कार्यक्रम में आने का आमंत्रण स्वीकार किया ओर आने के लिए आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...