संवाददाता : शान्तिलाल पांचाल
खंडवा - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 2 फरवरी 2005 को पूरे प्रदेश के जिलों में मनरेगा योजना प्रारंभ हुई। इस योजना के कारण हर हाथ को काम दिया गया। इस योजना से अनेकों कार्य जुड़े हुए हैं। कच्ची सडकें, तालाब, नहरें, आदि कार्य जुड़े हुए हैं। इसी के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत अहमदपुर खैगांव मे मनरेगा स्थापना दिवस मनाया गया। ग्रामीणों को इसकी जानकारी भी दि गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच माया बाई भास्करे, सचिव राधा मालवीय, रोजगार सहायक राजेश प्रजापति, ग्राम के हुक्मचन्द् पटेल, राजु राठौड़, गोलू फूलमाली, उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment