Thursday, February 4, 2021

मूंदी नगर में हुई चोरी की वारदात, ताला काटकर बदमाश घुसे और माल बटोर कर हुए रफूचक्कर

संवाददाता : अंशुल श्रीवास्तव

मनोज अग्रवाल के मकान में हुई चोरी की वारदात

ताला काटकर बदमाश घुसे और माल बटोर कर हुए रफूचक्कर

चोर आलमारी का ताला तोड़कर नगदी और आभूषण ले गए। वहीं मनोज अग्रवाल का कहना है, वो अपने पारिवारिक मन्नत कार्यक्रम में ग्राम गुयडा गए थे। जब सुबह घर पहुंचे तो मालूम हुआ चोरी की वारदात हुई है।

इस चोरी की घटना से अग्रवाल दंपत्ति दुखी होकर रो पड़े वही मनोज अग्रवाल ने बिलकते हुए कहा कि मैं बर्बाद हो गया। चोरी की सूचना मूंदी पुलिस को मिली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, आपको बता दे की यह मकान बावड़ियां रोड के पास मूंदी में स्थित है।

No comments:

Post a Comment

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...