Thursday, February 4, 2021

नेयुके ने किया स्वच्छता एवं दीवाल लेखन कार्यक्रम

राघौगढ़- युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र जिला युवा समन्वयक आसुतोष गोंडली के निर्देशन में कोविड-19 वैक्सीन विषय पर दीवार लेखन एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पगार राधौगढ़ में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य के आर डेहरिया तथा अध्यक्षता एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के एन सैनी द्वारा की गई एवं विशेष अतिथि के रुप में महाविद्यालय से किशन बातम ,सुनील परिहार,सुश्री शीला कोरी,मीनाक्षी जामगड़े,मोनू कुमार सैनी रहे जिसमें नेहरू युवा केंद्र की जानकारी एवं उक्त कार्यक्रम के बारे में जानकारी केवट युवा मंडल अध्यक्ष संदीप मेहरा द्वारा बताई गई साथ ही इस अवसर पर" वैक्सीन तू आ गई ,अब कोरोना वाय वाय ! एवं "डरना है ना हमें डराना कोवी शील्ड वैक्सीन लगवाना"आदि अनेक नारों के साथ दिवाल लेखन का कार्य किया गया एवं सभी युवाओ को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ भी दिलवाई गई तथा साथ ही महाविद्यालय के गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं की भी विशेष भूमिका रही

No comments:

Post a Comment

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...