अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली -- लगातार दो माह से जारी किसान आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने 06 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से लेकर 03:00 बजे तक देशव्यापी चक्का जाम करने का ऐलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी कर कहा है कि इस दौरान राष्ट्रीय और राजमार्गों का चक्का जाम किया जायेगा। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन दो महीने से अधिक समय से चल रहा है। आंदोलनकारी किसान तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं सरकार तीनों कानून में संशोधन के लिये तैयार है लेकिन वापसी को लेकर ना कह चुकी है। सरकार और किसान संगठनों के बीच 11 दौर की बैठकें हुई लेकिन कोई नतीजा निकलकर सामने नही आया। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नये कृषि कानूनों को एक से डेढ़ साल तक स्थगित करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी और इन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अडिग हैं।
इस बीच दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. इसमें कहा गया है कि 26 जनवरी और उसके बाद दिल्ली में जिन लोगों को भी गैरकानूनी रूप से पुलिस ने हिरासत में ले रखा है उनकी तुरंत रिहाई करने का कोर्ट आदेश करे। याचिका में कहा गया है कि 26 जनवरी और उसके बाद टिकरी, गाजीपुर और सिंधु बॉर्डर से पुलिस ने बहुत सारे लोगों को उठाकर डिटेन कर लिया है, जो पूरी तरह से गैर कानूनी है। याचिका में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को अगर पुलिस गिरफ्तार करती है तो 24 घंटे के भीतर उसे कोर्ट के सामने पेश करना होता है, लेकिन बहुत सारे लोग अभी भी डिटेन किये हुये हैं , उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। ऐसे में कोर्ट की तरफ से निर्देश दिया जाये कि पुलिस गैरकानूनी रूप से डिटेन लोगों को तुरंत रिहा करे। वहीं लाल किले में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रेक्टर रैली के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के बाद नई दिल्ली पुलिस विशेस सतर्कता बरत रही है। दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत कर दी है। टीकरी बॉर्डर पर पहले यहां पर सीसी की दीवार बनायी गई थी। सात लेयर में बैरिकेडिंग कर रखी थी, मगर अब सड़क खोदकर उसमें लंबी-लंबी कीलें व नुकीले सरिया लगा दिये गये हैं। कीलों के अलावा पुलिस में मोटे सरिये को बेहद नुकीला बनाकर इस तरह से लगाया है कि बॉर्डर पार करके कोई गाड़ी अगर जबरन दिल्ली में घुसने की कोशिश करेगी तो गाड़ी का टायर फट जायेगा। बॉर्डर पर रोड रोलर भी अब खड़े कर दिये गये हैं ताकि किसान अगर दिल्ली में घुसने का प्रयास करें तो उन्हें रोकने के लिये रोड रोलर को सड़क पर खड़ा किया जा सके। सिंघु बार्डर पर भी पुलिस की ओर से अब सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा कड़ी की जा रही है। इसी के मद्देनजर बैरिकेड्स को अब वेल्ड कर उनके बीच की जगह में रोड़ी , सीमेंट आदि डाल कर मजबूती दी जा रही है। गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलन का केंद्र बन गया है। यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है , यहां रातो-रात 12 लेयर की बैरिकेडिंग भी लगा दी गई है।

No comments:
Post a Comment