संवाददाता : अंशुल श्रीवास्तव
डीजल पेट्रोल की बढती कीमतो के विरोध मे मूंदी नगर बन्द का आव्हान। कांग्रेस नेता उत्तमपालसिह ने व्यापारियो से मांगा सहयोग, कहा शनिवार को आधे दिन का रहेगा बन्द
डीजल-पेट्रोल की कीमतो मे हुई भारी बढोतरी के विरोध मे कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को मूंदी नगर मे आधे दिन के बन्द का ऐलान किया है । कांग्रेस नेता उत्तमपालसिह आज कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ मैदान मे उतरे उन्होने नगर के मुख्य बाजार मे व्यापारियो से हाथ जोडकर कांग्रेस के बन्द के आव्हान को सफल बनाने के लिये सहयोग मांगा। उत्तमपालसिह ने कहा कि पेट्रोल व डीजल की कीमत से मंहगाई बेलगाम हो गई है । आम आदमी इससे प्रभावित हुआ है । इसी कारण कांग्रेस पार्टी ने मूंदी नगर बन्द का आव्हान किया है । यह बन्द का आयोजन शनिवार दोपहर दो बजे तक रहेगा । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मीचन्द गुर्जर , नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश मालवीय, बलीराम पटेल ,चन्द्रकांत मण्डलोई, अनिल राठोर कट्टुसेठ, विजय मराठे मनोहर पटेल,जगदीश चौहान, लाला गुर्जर, मोहम्मद बोहरा, सन्तोष बारड, जितेन्द्र मण्डलोई आदि उपस्थित थे ।

No comments:
Post a Comment