संवाददाता : अंशुल श्रीवास्तव
शनिवार को मुनादी कराकर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की दी थी चेतावनी
मूंदी - मूंदी नगर परिषद ने शासन स्तर से उच्चस्तरीय निर्देश मिलने के बाद अतिक्रमण हटाने की मुहिम सोमवार को आरम्भ की । नगर परिषद तथा पुलिस बल के टीम बस स्टेण्ड पहुची चिहिन्त स्थानो के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आरम्भ कर दी । जेसीबी का पंजा अतिक्रमण हटाने मे सक्रिय कर दिया गया है । नगर परिषद सीएमओ संजय गीते नगर परिषद कर्मचारियो की टीम के साथ मोके पर तैनात है वही थाना मूंदी के उपनिरीक्षक बीएस मण्डलोई के नेतृत्व मे पुलिस बल मामले पर निगरानी रखे हुये है । नगर परिषद की अतिक्रमण हटाओ मुहिम आरम्भ होने की खबर मिलते ही मार्केट एरिया के कई दुकानदारो ने अपने अपने अतिक्रमण स्वेच्छा से हटाना आरम्भ कर दिया है ।


No comments:
Post a Comment