Thursday, February 18, 2021

एक आस संस्था द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजित

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

बलरामपुर -- एक आस जनकल्याण संस्था द्वारा मानवाधिकार प्रशिक्षण एवं सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मानवाधिकार में अमूल्य समय व योगदान देने वाले स्वयंसेवियों के प्रशिक्षण हेतु आयोजित सह कार्यशाला के मुख्य अतिथि यूथ फ़ॉर ह्युमन राइट के राज्य संयोजक श्री सरवत हुसैन नकवी, विशिष्ट अतिथि सरगुजा सम्भाग की मदर टेरेसा सुश्री वन्दना दत्ता व कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्भागीय समन्वयक श्री कृष्णचन्द तिवारी सम्मिलित हुये। मुख्य अतिथि श्री नकवी सर जी के द्वारा मानवाधिकार को लेकर आर्टिकल, समाज मे ब्याप्त कुरीतियों के प्रति कैसे जागरूक किया जाये इस विषय पर सारगर्भित उद्बोधन देने के साथ ही पावर बूस्टर भरने का काम किया गया। सरगुजा सम्भाग में जिला समन्वयक व ब्लॉक समन्वयकों के प्रशिक्षण में यह जानकारी दी गई। कार्यक्रम का समबोधन करते हुये विशिष्ट अतिथि सुश्री वन्दना दत्ता बुआ जी ने महिलाओं व बच्चों के सेंसेटिव विषय का ख्याल रखते हुये कैसे मानवाधिकार को जन जन तक पहुंचाने , लोगों को जागरूक करने  व प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुये कार्य करने का गुर सिखाये।  "एक आस जनकल्याण संस्था " के  निदेशक व कार्यक्रम के अध्यक्ष कृष्णचन्द तिवारी ने स्वागत उद्बोधन व कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन के लिये सभी सहयोगियों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया साथ ही आशा जतायी कि भविष्य में हम सरगुजा समभाग के लिये बेहतर कार्य करेंगे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग मदन मिश्रा , शन्तोषी नागे , लक्ष्मीदास , सुनीता तिर्की , मनोज एक्का , शंकर नायक , रंजीत सतपुते , कन्हाई बंजारा, निलेन्द्र मिश्रा , राकेश गुप्ता , संजय राजवाड़े के साथ सारी टीम का रहा। राज्य समन्वयक श्री नकवी सर व "एक आस" संस्था की संरक्षक सुश्री वन्दना दत्ता बुआ ने सभी समन्वयकों को अग्रीम शुभकामनायें दी। इसी तरह "एक आस" जनकल्याण संस्था व यातायात विभाग के द्वारा नगर के शिशुमन्दिर विद्यालय में सड़क सुरक्षा एवम जागरूकता अभियान के तहत हाईस्कूल के बच्चों के बीच निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया, स्वागत उदबोधन में "एक आस" संस्था के डायरेक्टर कृष्णचन्द तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा व सुरक्षा , स्वयं के लिये , समाज व परिवार के लिये हम कैसे पहल करें यह चर्चा की गई। जिला यातायात अधिकारी राजेन्द्र साहू के द्वारा सुरक्षा नियमों के पालन , उनके रोकथाम के उपाय व दुर्घटना के समय किन किन बातों का ध्यान रखें विषयों पर विस्तृत चर्चा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य शंभुनाथ मिश्रा ने आभार प्रकट करते हुये कार्यक्रम से बच्चों को होने वाले फायदों को बताते हुये पूरे कार्यक्रम के लिये अपने विद्यालय के शिक्षकों व "एक आस" संस्था एवं यातयात विभाग को धन्यवाद ब्यक्त किया साथ ही निबन्ध प्रतियोगिता के प्रथम कु० श्रुति शर्मा , द्वितीय कु० समीक्षा दुबे ,  तृतीय राजेश कुमार काटले एवम 14 सांत्वना विजेताओं को बधाई दिये। सभी विजेताओं को ऑडिटोरियम बलरामपुर के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...