संवाददाता : संदीप राठौर
मंगलवार से मुँगावली नगर में व्यास बृजगोपी पूज्या कृष्णा किशोरी जी की साप्ताहिक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन शुभारम्भ हो चुका है
इस संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 22 फरवरी तक मुँगावली नगर के भुजरिया तालाब रोड़ वार्ड 7 में बीजासन मंदिर पर प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शायं पाँच बजे तक किया जा रहा है। कथा व्यास किशोरी जी सभी को अपने शानदार वचनों में ज्ञान का मार्ग बता रही हैं और सैकड़ों महिला व पुरुष यहाँ पर प्रतिदिन ज्ञान का सौभाग्य प्राप्त करने आ रहे हैं। किशोरी जी ने बताया कि लोग आजकल खुद भगवान बन रहे हैं और बाद में गलत कार्यों से जेल भी भोग रहे हैं। जबकि संसार के कुछ ऐसा गलत अनुशरण करके खुद भगवान से दूर हो रहे हैं।
व्यास किशोरी जी अपनी कथाओं के वचनों से उध्दार का मार्ग खोल रहीं हैं जो सभी के लिए हितकर है। यह कथा वाचन लोग बड़े ही उत्साह व प्रेम से सुन रहे हैं।

No comments:
Post a Comment