बीनागंज - बढ़ती महंगाई व तीन कृषि काले कानूनों को रद्द करने के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में नगर बीनागंज में विशाल धरना आंदोलन का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया जिसकी शुरुआत बीनागंज नगर के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थान रामानंद आश्रम से कांग्रेस जन द्वारा बैलगाड़ी पर मोटरसाइकिल गैस सिलेंडर रखकर पैदल मार्च करते हुए राजीव गांधी चौराहे बीनागंज मे बने मंच तक प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसान का इतिहास सबसे पुराना इतिहास है 15000 साल पुराना इतिहास है मोदी जी और भाजपा इस बात को ना भूलें कि नंद बाबा और मैया जसोदा भी किसान थे जिन्होंने भगवान कृष्ण को पाल पोस कर बड़ा किया था 15000 साल से जो किसान किसानी कर रहा है उसको समझाने कौन आ रहा है नरेंद्र मोदी जिसने कभी ट्रैक्टर नहीं चलाया जिसने कभी किसानी नहीं कि सिर्फ चंदा उगाया है और भाग्य से प्रधानमंत्री बन गया। अब समय कुर्सी से हटने का आ रहा है निश्चित रूप से 2024 में भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ होगा प्रदेश के किसान ने कभी यह मांग नही की इस तरह का कानून लाएंगे तो भाजपा की सरकार बनाएंगे।
भाजपा सरकार में बार बार सिर्फ धर्म और राजनीति को जोड़कर वोट लेकर आती है यदि हम धर्म को राजनीति से अलग कर दें तो उन्हें कोई पूछने वाला नहीं मिलेगा हमारे देश में अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोग निवासरत हैं।
कांग्रेस पार्टी ने कभी भी ऐसा नहीं किया हमारे सिद्धांत और विचारधारा ऐसी नहीं है कि धर्म के नाम पर राजनीति करे।
मैं धर्मगुरुओं से आग्रह करता हूं हाथ जोड़कर और पैर छूकर आग्रह करता हूं कि आप इन लोगों को बोलिए कि धार्मिक कथाओं कराओ लेकिन राजनीति मत करो।
गैस सिलेंडर डीजल पेट्रोल महंगा हो गया है सबसे ज्यादा परेशानी हमारी माता बहनों को होती है उन्हें घर चलाना पड़ता है।
जब से चंदा वसूली शुरू हुई है मंदिर के नाम पर तब से ही सरकार ने फैसला लिया है बस स्टैंड बेच देंगे सब्जी मंडी बेच देंगे। हमारे नगर बीनागंज की सब्जी मंडी बस स्टैंड बेच दिया बताओ हमारे माली समाज के लोग सब्जी विक्रेता कहां बैठेंगे।
मैंने रेन बसेरा व महिला शौचालय के लिए राशि दी थी लेकिन इन्होंने नहीं बनाया क्योंकि मैं कांग्रेस का विधायक हूं।
प्रशासन को सबसे ज्यादा जल्दी पड़ी थी बस स्टैंड व सब्जी मंडी खाली कराने की हमारे 200 से 300 छोटे-छोटे सब्जी विक्रेताओं को धमका रहे थे उनको हटाया गया हमारे सब्जी विक्रेताओं के पीछे हम हैं और हमारे कार्यकर्ताओं की जनता खड़ी है सब्जी विक्रेताओं को नई जगह बैठाया गया मुझे लोगों ने बताया कि ऐसी जगह बैठाया गया है यह तीनों तरफ से गंदा नाला है हमारी माताएं बहने ढलिया लेकर सब्जी बेचती है उन्हे गंदे नाले के पास बैठाया गया।
अब नई सब्जी मंडी बनाएंगे आप नगर परिषद् में कांग्रेस के अध्यक्ष और पार्षदों को जिताइये हमारे नागरिक अच्छी जगह की सब्जी खाए ना कि ऐसी जगह की सब्जी खाएं जो कि गंदे नाले के पास बिकती हो।
जब से मैं विधायक बना व कांग्रेस की सरकार बनी तब से भय व डर का माहौल खत्म हो गया था लेकिन अब पुनः डर का वातावरण बनाने का काम चालू कर दिया है हमारे कार्यकर्ता शिवराज मीना की गाड़ी तोड़ दी मैं चुनौती देता हूं ऐसे लोगों को यदि हमारे कार्यकर्ता व जनता को डराया धमकाया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा।
अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है अभी फसल बीमा नहीं मिला है आज के ज्ञापन में फसल बीमा दिलाने, बढ़ती मंहगाई व विरोध एवं तीन काले कानून रद्द करने की बात कही है। समापन पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने तहसीलदार को ज्ञापन सभी कार्यकर्ताओं के साथ जनता के समक्ष दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बल्लू चौहान कालापहाड़, जिला अध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय, मान सिंह परसौदा, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, डॉ संजय मीना, ब्लॉक अध्यक्ष भोजराज लोधी, नारायण सिंह भील, कैलाश चौकसे, शहर काँग्रेस अध्यक्ष बीनागंज प्रदीप सोनी, गजेंद्र सिंह चौहान, सर्जन सिंह शिल्पकार जिलामहासचिव आई टी सेल काँग्रेस, पर्यवेक्षक नीलू दुवे, ब्लॉक अध्यक्ष महिला काँग्रेस किरण मंडलोई, श्रीमती सीमा सैनी, अमिता सोनी, प्रेमनारायण झाबा, अनिरुध मीना, युका वि अध्यक्ष रोहित मीना, प्रदेश सचिव एनएसयूआई सौरभ यादव, शिवराज मीना देदला,मनमोहन शर्मा, मनोज राठौर, प्रदीप सिंह राजपूत, प्रीतम प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति, राधेश्याम मीना, रामदास राजपूत, संतोष अहिरवार, खेमराज नेगी, राजेंद्र राजपूत बांसखेड़ी, दशरथ राव, संजय झाबा, भूपेंद्र शिल्पकार, गणेश सैनी, सतीश यादव, आमीन खांन, जावेद खान, राकेश भील, विवेक गुर्जर आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment