Friday, February 12, 2021

श्रीमति इंदिरा तिवारी नहीं रहीं

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

जांजगीर चाम्पा -- जिले के नवागढ़ विकासखंड अन्तर्गत आने वाले मां शंवरीन दाई की पावन धरा ग्राम अमोरा (महन्त) निवासी मालगुजार स्व० जीवराखन तिवारी की धर्मपत्नी श्रीमति इंदिरा तिवारी (83 वर्षीया)  का आकस्मिक निधन गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिवस 12 मार्च को रायपुर में हो गया। वे पूर्व आबकारी अधिकारी दिवाकर  तिवारी की माता जी , छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के अवर सचिव श्रीमति आभा तिवारी की सासु मां एवं उपपुलिस अधीक्षक सिद्धांत तिवारी की दादी मां थीं। वे अपने पीछे आशा , सरला , सुषमा तीन बेटियों एवं एक बेटे दिवाकर का भरा पूरा परिवार छोंड़कर चली गयीं। उनके अंतिम दर्शन के लिये अधिकारी , कर्मचारी पहुंचे हुये थे। उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये उनके इकलौते पुत्र दिवाकर तिवारी द्वारा राजधानी रायपुर के मुक्तिधाम पर किया गया। गौरतलब है कि उनकी छत्रछाया और संस्कार में पल बढ़कर परिवार के सभी लोग उच्च पदों पर आसीन हैं। परिवार के प्रति उनका कर्तव्यपालन सदैव स्मरणीय रहेगा।

No comments:

Post a Comment

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...