Monday, February 1, 2021

राघौगढ़ - गणेश मंदिर, धीरपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की युवा कार्यकारिणी का हुआ गठन



राघौगढ़/गुना - गणेश मंदिर, धीरपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की युवा कार्यकारिणी का हुआ गठन। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कु. रिंकू बना भंवरगढ़, विशेष अतिथि कु. कमलभान सिहं बड़ागाँव एवं अध्यक्षता आर. बी. सिहं परिहार ने की व समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम में श्री परिहार ने समाज को संगठित करने एवं शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करने हेतु युवाओं को प्रेरित किया। इस दौरान मंच संचालन आदित्य प्रताप सिंह ने किया।

कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह फेकरा, उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिहं एवं सूरजभान सिहं बालाभेंट, महासचिव रोहित सिहं, सचिव हर्षवर्धन सिहं, कोषाध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह, संगठन मंत्री अक्षय सिहं, संयोजक महेन्द्र सिहं एवं नगर अध्यक्ष मानवेन्द्र सिहं को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में आभार तहसील अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...