Saturday, February 13, 2021

मुंगावली : 7 फरवरी से चल रही श्रीमदभागवत पुराण का हुआ समापन

संवाददाता : संदीप राठौर

कल कथा का धर्म लाभ लेने राव देशराज सिंह जी यादव जिनका नाम 3 जिलों में चलता रहा अंकित जेष्ठ पुत्र यादवेंद्र सिंह यादव कथा के समापन पर उपस्थित हुए व कथा वाचक का सम्मान किया। यह कथा मंदिर के पुजारी अवध नारायण पंडा के नेतृत्व में चल रही थी जिस का समापन बड़े ही धूमधाम से किया गया। कथा डॉक्टर जैन साहब पिंटू तिवारी परिवार व राजेश माहौल अवधेश कथा का समापन बड़े ही धूमधाम से किया गया पंडा मुगावली नगर की सान सनातन सभा के अध्यक्ष ठाकुर महेन्द्र सिंह जी ने कथा का आनन्द लिया।

कथा व्यास यशोदा नंदन पंडित श्री अमन  कुमार जी पंडा द्वारा भागवत कथा का संगीतमय वाचन किया जा रहा है कथा को सुनने धर्म प्रेमी संगीत में कथा का आनंद उठा रहे हैं कथा को सुनकर महिलाएं व बच्चे नाच उठे। कथा का वाचन बड़े ही मधुर वाणी में किया जा रहा है कथा का धर्म लाभ उठाने मुंगावली नगर की जनता कथा को बड़े ही ध्यान से सुन कर कथा में रम  जाते हैं कथा का वाचन 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चल रहा है कथा का धर्म लाभ लेने के लिए सुबह से ही नगर वासियों का आना शुरू हो जाता है।

No comments:

Post a Comment

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...