Tuesday, February 9, 2021

पठारी - सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत

संवाददाता : सद्दाम क़ुरैशी

हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से मृतक अजब सिंह मालवीय पिता चतर सिंह मालवीय 55 वर्ष निवासी पठारी, कल मंगलवार रात को कुल्हार से पठारी आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में मथुरापुर जारोली के बीच पुलिया के पास एक्सीडेंट हो गया, जिससे बाइक सवार अजब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

जिसके बाद रात्रि 08: 30 मिनट पर डायल हंड्रेड पठारी को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 

मौके पर पहुँच कर डायल हंड्रेड के पायलट पुष्पेंद्र दांगी एवं आरक्षक चार्ली राम यादव ने मृतक अजब सिंह मालवीय को उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

No comments:

Post a Comment

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...