Tuesday, February 16, 2021

बसंत पंचमी पर वैदिक मंत्रों द्वारा 200 बच्चों ने हिस्सा लेकर करवाया विद्यारंभ संस्कार

संस्कार हमारी पहचान - श्री पारीक


राघौगढ - विद्याभारती प्रांतीय योजना से सरस्वती शिशु मंदिर लालापुरा में छोटे बच्चों का विद्यारंभ संस्कार वैदिक मंत्रों के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कथा वाचक पुरुषोत्तम जी पारीक ने बताया कि बसंत पंचमी माता सरस्वती का विशेष दिवस रहता है। इसी दिन से छोटे छोटे भैया/बहिनों का विद्यारंभ संस्कार किया जाता है। जिससे बच्चों पर सरस्वती की कृपा सदैव बनी रहें। संस्था के प्राचार्य दिनेश तिवारी जी ने बताया कि आचार्य परिवार ने नगर में संपर्क करके 03 से 05 साल तक के बच्चों का पंजीयन किया और यज्ञाचार्य मनोज पारीक, कुलदीप भारद्वाज ने विधिवत् 11 कुंडी यज्ञ एवं विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न कराया। जिसमें नगर एवं आसपास के ग्रामीण परिवारों के 200 बच्चों ने हिस्सा लेकर विद्यारंभ  संस्कार करवाया। इस दौरान मुख्य रुप से रेखा पारीक, महिमा राजपूत, चंचल शर्मा, सिंकी साहू, उमलेश पंथी, दीक्षा राजपूत, अमिता शर्मा, ज्योति जोशी, प्रियंका सैनी, वंदना कश्यप, भगतसिंह यादव, महेन्द्र पालिया, दशरथ सेलर, रवि यादव, अनिल मेर आदि आचार्य परिवार का विशेष सहयोग रहा ।

No comments:

Post a Comment

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन

नगर परिषद कुंभराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन, नगरपालिका अधिकारीयों द्वारा मिल रहा खाली अस्वासन कुंभराज :  अखिल भारतीय बाल्मीकि म...