संवाददाता : अंशुल श्रीवास्तव
शुरूआत मे सीएमओ संजय गीते को लगाया कोविड टीका
एक दिन के लिये रोकी अतिक्रमण विरोधी मुहिम
कोविड 19 मे कोरोना महामारी के दौरान शासन के निर्देशो का पालन कराने वाले नगर परिषद मूंदी मे फ्रन्टलाईन पर काम करने वाले नगर परिषद कर्मचारियो को आज कोविड 19 का टीका लगाया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे नगर परिषद सीएमओ संजय गीते को कोविड 19 का टीका लगाकर इसकी शुरूआत की गई । इसके उपरान्त नगर परिषद के अन्य कर्मचारियो को स्वच्छता दूतो का भी यह टीका लगाया गया । कर्मचारियो ने उत्साह से टीका लगवाकर पूरा पूरा सहयोग प्रदान किया । यह टीकाकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी मे बीएमओ डा.रामकृष्ण इंगले की मौजूदगी मे लगााया गया
एक दिन के लिये रोकी अतिक्रण हटाओ मुहिम.....
कोविड 19 के तहत टीकाकरण के कारण नगर परिषद ने सोमवार को घोषित अतिक्रमण हटाओ मुहिम को एक दिन के लिये रोक दिया है सीएमओ गीते ने कहा कि इसे मंगलवार को आरम्भ किया जायेगा विदित हो कि नगर परिषद ने साप्ताहिक सब्जी मार्केट मे चूना लाईन डालकर अतिक्रमण हटाने की तेैयारी की थी । साप्ताहिक सब्जी मार्केट के रहवासियो ने इससे राहत की सांस ली है ।

No comments:
Post a Comment